ICC World Cup 2019: ये 5 स्टार खिलाड़ी खेलेंगे अपना आखिरी वर्ल्ड कप! जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड में 30 मई से खेले जाने वाला वर्ल्ड कप भारत के एमएस धोनी से लेकर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल तक इन टॉप-5 खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी वर्ल्ड कप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 21, 2019 11:48 AM

Open in App

वर्ल्ड कप में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया जाएगा। इंग्लैंड में आयोजित होने वाले इस वर्ल्ड कप में ऐसे कई स्टार खिलाड़ी हैं, जिनका ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

इन स्टार खिलाड़ियों में भारत के दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे 37 वर्षीय एमएस धोनी भी शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों पर जिनका ये हो सकता है आखिरी वर्ल्ड कप।

ICC वर्ल्ड कप 2019: इन 5 खिलाड़ियों का होगा आखिरी वर्ल्ड कप

1.एमएस धोनी: सीमित ओवरों की क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी अपना चौथा वर्ल्ड कप खेलेंगे। माना जा रहा है कि ये वर्ल्ड कप इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। धोनी इससे पहले 2007, 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं, इनमें से भारत ने 2011 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल की थी। धोनी जिन देशों में कम से कम 25 वनडे मैच खेले हैं, उनमें उनका औसत इंग्लैंड (36.94) में सबसे कम है। ऐसे में उनके ऊपर इस वर्ल्ड कप में खुद को साबित करने की चुनौती होगी। आईपीएल 2019 में धोनी का बल्ला जमकर चला और उन्होंने 12 मैचों में 134.63 के स्ट्राइक रेट से 416 रन बनाए हैं।

एमएस धोनी का वनडे रिकॉर्ड: मैच-341रन: 10500औसत-50.72शतक-10अर्धशतक-71

37 वर्षीय धोनी खेलेंगे अपना चौथा वर्ल्ड कप

2.लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को सीमित ओवरों के क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से गिना जाता है। हाल ही में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस को चौथी बार खिताब जिताया है। 35 वर्षीय मलिंगा हाल के दिनों तक श्रीलंका की वनडे टीम के कप्तान थे, जिनकी कप्तानी में श्रीलंकाई टीम 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। 2007 वर्ल्ड कप में लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट झटकते हुए कमाल किया था। ये लसिथ मलिंगा का चौथा वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले वह 2007, 2011 और 2015 का वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

लसिथ मलिंगा का वनडे रिकॉर्ड: मैच-218विकेट-322औसत -29.03इकॉनमी रेट-7.29मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 38/6

लसिथ मलिंगा के कंधों पर होगा श्रीलंका की गेंदबाजी का भार

3.क्रिस गेल: गेल ने आईपीएल से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना धमाकेदार आगाज किया है। उन्होंने पांच मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। गेल के अलावा इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के पास शाई होप, शिमरोन हेटमायेर और आंद्रे रसेल जैसे दमदार बल्लेबाज हैं, जिनकी मदद से कैरेबियाई टीम अपना तीसरा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। गेल ने इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वह इस वर्ल्ड कप में क्या कमाल करते हैं।

क्रिस गेल का रिकॉर्ड: मैच-289रन-10151औसत-38.16शतक-25अर्धशतक-51

39 वर्षीय गेल ने वर्ल्ड कप के बाद किया है संन्यास का ऐलान

4.इमरान ताहिर: दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर लंबे समय से शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने 2019 में 22.54 क औसत से सात मैचों में 11 विकेट लिए हैं। 

आईपीएल 2019 में वह 17 मैचों में 26 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप जीतने वाले सिर्फ दूसरे स्पिनर बने। दक्षिण अफ्रीका के पास वैसे तो कगीसो रबादा, लुंगी एंगीडी और डेल स्टेन के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं, लेकिन अफ्रीकी टीम के अभियान में 40 वर्षीय ताहिर की खास भूमिका होगी। दक्षिण अफ्रीका के पास इस वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है और वह अपना पहला खिताब जीत सकती है। अपने आखिरी वर्ल्ड कप में सबकी नजरें इमरान ताहिर के कमाल पर होंगी।

इमरान ताहिर का वनडे रिकॉर्ड: मैच-98विकेट-162गेंदबाजी औसत: 24.21इकॉनमी रेट: 4.62

40 वर्षीय ताहिर दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में शामिल हैं

5.शोएब मलिक: भले ही शोएब मलिक अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में ना हों लेकिन अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लंबा सफर तय करना है तो मलिक को अहम भूमिका निभानी होगी। 2019 में मलिक ने 8 मैचों में 28.14 के औसत से 197 रन बनाए हैं, जिनमें एक ही अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तानी टीम में बहुत कम बल्लेबाज हैं जो शोएब मलिक की तरह आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए पारी को संवार सकते हैं। 37 वर्षीय मलिक का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता हैं, ऐसे में उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा। 

शोएब मलिक का रिकॉर्ड

मैच-282रन-7481 औसत-35.12शतक-9अर्धशतक-44

शोएब मलिक से होगी पाकिस्तान को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपएमएस धोनीलसिथ मलिंगाक्रिस गेलइमरान ताहिरशोएब मलिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या