Ind vs NZ: 16 साल की शेफाली वर्मा ने 46 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट का यह बड़ा रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत में शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 34 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।

By सुमित राय | Published: February 27, 2020 2:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देशेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।शेफाली अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेले तीन मैचों में 114 रन बना चुकी हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला टीम को 4 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम की रोमांचक जीत में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 34 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।

शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में चल रही है और अब तक टूर्नामेंट में खेले तीन मैचों में 114 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 172.7 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 11 चौके के अलावा 8 छक्के भी जमाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रनों की पारी खेलने के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (कम से कम 200 रन बनाने वाली खिलाड़ियों में) वाली खिलाड़ी बन गईं।

शेफाली ने अपने टी20 करियर में अब तक खेले 17 मैचों में 147.97 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की क्लो टायरोन हैं, जिन्होंने अब तक 138.31 की स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली ने 129.66 की स्ट्राइक रेट से 1875 रन बनाई हैं।

टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग करना पड़ा और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 133 रन बनाया। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 129 रन ही बना पाई।

टॅग्स :शेफाली वर्माआईसीसी महिला टी20 विश्व कपक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या