विमेंस वर्ल्ड टी20: आईसीसी टूर्नामेंट में ये 'पति-पत्नी' बने साथ बैटिंग करने वाले पहले जोड़े

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की कप्तान डेन वैन निकर्क ने अपनी ही टीम की ऑलराउंडर मैरिजेन कैप से शादी इसी साल जुलाई में की।

By विनीत कुमार | Published: November 13, 2018 05:20 PM2018-11-13T17:20:11+5:302018-11-13T17:21:08+5:30

icc womens t20 world cup dane van and marizanne kapp first married pair to bat together | विमेंस वर्ल्ड टी20: आईसीसी टूर्नामेंट में ये 'पति-पत्नी' बने साथ बैटिंग करने वाले पहले जोड़े

डेन वैन और मैरिजेन केप (फाइल फोटो, इंस्टाग्राम)

googleNewsNext

नई दिल्ली: कैरेबियाई द्वीप में जारी आईसीसी वर्ल्ड टी20 में सोमवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब दक्षिण अफ्रीका की महिला टी20 टीम की कप्तान डेन वैन निकर्क बल्लेबाजी करने उतरीं। उनके क्रीज पर आते ही एक दिलचस्प रिकॉर्ड उनके नाम हो गया। वह, अपनी 'पत्नी' के साथ किसी आईसीसी इवेंट में बैटिंग करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में डेन दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरी थी। इस समय 6 रनों के स्कोर पर लिजेले ली पवेलियन लौटीं और क्रीज पर मैरिजेन केप मौजूद थीं जिन्होंने कुछ महीनों पहले डेन वैन से शादी की थी। बहरहाल, डेन और उनकी पत्नी मेरिजेन ने इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 67 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

डेन नाबाद 33 रन बनाकर लौटीं जबकि मैरिजेन ने 44 गेंदों पर 38 रन बनाये। मैरिजेन ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, डेन ने 45 गेंदों की नाबाद पारी में 2 चौके लगाये। दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में जीत के लिए 100 रनों का आसान लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 3 विकेट गंवाकर 18.3 ओवर में हासिल किया।

डेन और मैरिजेन ने जुलाई-2018 में की थी शादी

डेन वैन निकर्क ने अपनी ही टीम की ऑलराउंडर मैरिजेन कैप से शादी इसी साल जुलाई में की। प्रेटोरिया में 1993 में जन्मीं डेन ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से एक टेस्ट, 98 वनडे और 70 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। वनडे में वैन के नाम 1946 रन हैं। इसमें 9 अर्धशतक हैं। साथ ही उन्होंने 126 विकेट भी हासिल किए हैं। डेन के नाम टी20 में 1538 रन और 50 विकेट हैं। 

वैन ने 2017-18 के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता है। वह वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं। वहीं, मैरिजेन केप ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट, 96 वनडे और 67 टी20 मैच खेले हैं। मैरिजेन के नाम वनडे में 1626 रन और टी20 में 700 रन हैं।

Open in app