ICC Women's T20 World Cup 2023: 34 गेंद पहले इंग्लैंड ने दर्ज की दूसरी जीत, 22 गेंद में 51 रन की पारी, आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले पायदान पर

ICC Women's T20 World Cup 2023:  इंग्लैंड टी ने लगातर दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 13, 2023 9:46 PM

Open in App
ठळक मुद्देआयरलैंड को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई।आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18. 2 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम 14.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 107 रन बनाकर बाजी मार ली।

ICC Women's T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप बी में इंग्लैंड महिला टीम ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई। इंग्लैंड टी ने लगातर दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। 

आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18. 2 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 107 रन बनाकर बाजी मार ली। इंग्लैंड ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था। 34 गेंद पहले जीत दर्ज की। एलिस कैपसी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया। 22 गेंद में 51 रन की पारी खेली। 

शीर्ष क्रम बल्लेबाज एलिस कैप्से की 22 गेंद में 51 रन की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने सोमवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में पड़ोसी देश आयरलैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्से को सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा।

उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 10 चौके जमाये जिससे इंग्लैंड ने 34 गेंद रहते आयरलैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जीत के लिये महज 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पावरप्ले में एक विकेट पर 69 रन बनाये। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज सोफी डंकले (04) के रूप में पहला विकेट पहले ही ओवर में सस्ते में गंवा दिया था।

 

कैप्से सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुईं। नैट स्किवर ब्रंट (05) भी सस्ते में पवेलियन लौंट गयी जिन्हें डब्ल्यूपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (14) और विकेटकीपर एमी जोंस (12) भी ज्यादा रन नहीं जोड़ सकीं लेकिन कैप्से (231.8 स्ट्राइक रेट) की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 14.2 ओवर में छह विकेट पर 107 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया।

कैथरीन स्किवर ब्रंट ने नाबाद पांच रन बनाये। आयरलैंड के लिये कारा मरे ने 15 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि ओर्ला प्रेंडरगास्ट और अरलेन कैली ने एक एक विकट हासिल किये। इससे पहले इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (13 रन देकर तीन विकेट), सारा ग्लेन (19 रन देकर तीन विकेट) और चार्ली डीन (26 रन देकर दो विकेट) ने आयरलैंड की बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने ही नहीं दिया जिससे टीम 18.2 ओवर में 105 रन पर सिमट गयी। एक्लेस्टोन को यूपी वारियर्स ने खरीदा है। आयरलैंड के लिये गैबी लुईस 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डटीम इंडियाआयरलैंड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या