Women's T20 World Cup: हारने के बाद भी मालामाल हुई भारतीय महिला टीम, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिली कितनी इनामी राशि

भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांचवी बार खिताब अपने नाम किया।

By सुमित राय | Published: March 9, 2020 11:08 AM2020-03-09T11:08:10+5:302020-03-09T11:08:10+5:30

ICC Women's T20 World Cup 2020 Final: How much prize money Australia and India Won | Women's T20 World Cup: हारने के बाद भी मालामाल हुई भारतीय महिला टीम, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिली कितनी इनामी राशि

महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 7.4 करोड़ रुपये मिले, जबकि भारत को 3.7 करोड़ रुपये मिले। (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsमहिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवीं बार चैंपियन बनी।मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 85 रनों से मात दी।भारतीय टीम को भले ही फाइनल में हार मिली हो, लेकिन इसके बावजूद भी टीम मालामाल हो गई।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवीं बार चैंपियन बनी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 85 रनों से मात दी।

भारतीय टीम को भले ही फाइनल में हार मिली हो, लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया मालामाल हो गई और उसे लगभग 3 करोड़ 70 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली। वहीं खिताब पर कब्जा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 7.4 करोड़ रुपये मिले, जो 2018 के विश्व कप संस्करण से 5 गुना ज्यादा है।

बता दें कि भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी और उसने पांचवी बार खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010, 2012, 2014 और 2018 में खिताब जीता था, जबकि 2016 के फाइनल में उसे वेस्टइंडीज से हार मिली थी।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 184 रन बनाया। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Open in app