Women's T20 WC Points Table: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी इंडिया, जानें अंक तालिका में क्या है अन्य टीमों का हाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

By सुमित राय | Published: February 28, 2020 7:18 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड पर 4 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की।ऑस्ट्रेलिया टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 86 रनों की बड़ी जीत हासिल की।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में गुरुवार यानि 27 फरवरी को दो मैच खेले गए। पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड पर 4 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 86 रनों की बड़ी जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही ग्रुप-ए में मौजूद भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्रुप ए में सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।

इस साल टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।

कैसी है महिला टी20 वर्ल्ड कप की अंक तालिका

ग्रुप- ए

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1भारत3300060.633
2ऑस्ट्रेलिया3210041.226
3न्यूजीलैंड2110020.429
4श्रीलंका202000-0.609
5बांग्लादेश202000-2.6

ग्रुप- बी

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1इंग्लैंड2110022.383
2पाकिस्तान1100020.727
3वेस्टइंडीज2110020.216
4साउथ अफ्रीका1100020.155
5थाइलैंड202000-3.082
टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या