ICC U-19 WC: श्रीलंका ने बनाया 419 रनों का स्कोर, दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने केन्या को 311 रनों बड़े अंतर से मात दे दिया।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 23, 2018 11:04 AM2018-01-23T11:04:47+5:302018-01-23T11:05:19+5:30

ICC Under 19 World Cup: sri lanka under 19 beats kenya under 19 in Plate League Quarter-Final | ICC U-19 WC: श्रीलंका ने बनाया 419 रनों का स्कोर, दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत

ICC U-19 WC: श्रीलंका ने बनाया 419 रनों का स्कोर, दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत

googleNewsNext

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के 9वें स्थान के लिए खेले गए प्ले ऑफ क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीलंका ने केन्या को 311 रनों बड़े अंतर से मात दे दिया। अंडर-19 विश्व कप की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने पापुआ न्यू गिनी को 311 और साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने केन्या को 430 रन से हराया था।

मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 419 रन बनाए। 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या की टीम 35.5 ओवर में 108 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।


श्रीलंका की ओर से हसिता बोयागोडा ने 152 गेंदों में 2 छक्के और 28 चौकों की मदद से 191 रनों की पारी खेली। हसिता को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का बनाया गया। इसके अलावा निशान मदुश्का ने 60 और कप्तान कमिंडू मेंडिस ने 53 रनों की पारी खेली। जबकि केन्या की ओर से सबसे ज्यादा रन थॉमस ओचिंग ने बनाए। ओचिंग ने 63 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली।

Open in app