ICC Under 19 World Cup 2020: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, यूएई ने भी जीत के साथ की शुरुआत

ICC Under 19 World Cup 2020: न्यूजीलैंड-जापान के बीच खेला गया ये मैच बारिश के चलते बेनतीजा समाप्त हुआ, लेकिन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 8:56 PM

Open in App

ICC Under 19 World Cup 2020 में अफगानिस्तान के बाद यूएई और वेस्टइंडीज ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। टीम इंडिया का 19 जनवरी को श्रीलंका के साथ मैच खेला जाना है। सभी की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हैं।

New Zealand U19 vs Japan U19, 3rd Match, Group A: न्यूजीलैंड-जापान के बीच खेला गया ये मैच बारिश के चलते बेनतीजा समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 195 रन बनाए। रियास मारिऊ ने 51, जबकि ओले वाइट ने 80 रन की पारी खेली, लेकिन बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका।

United Arab Emirates U19 vs Canada U19, 4th Match, Group D: मुकाबले में टॉस हारकर रहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 8 विकेट खोकर 231 रन बनाए। मिहिर पटेल ने 90 जबकि रंधीर संधू ने 35 रन की पारी खेली। टारगेट का पीछा करते हुए फिगी जॉन (102) और आर्यन लकारा (66) ने दूसरे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को 38.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दिला दी।

Australia U19 vs West Indies U19, 5th Match, Group B: मैच बारिश की वजह से 49-49 ओवर का कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक फ्रैसर की 84 रनों की पारी के दम पर 179 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से जायदेन ने 4 विकेट झटके।

आसान टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने धीमी बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन नीयम यंग ने 69 गेंदों में 61 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 46 ओवर में ही 3 विकेट से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर सांगा ने 4 शिकार किए।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या