U19 World Cup: मोहम्मद वसीम ने 11 रन देकर झटके 5 विकेट, पाकिस्तान ने दर्ज की जीत

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 12 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा ताहिर हुसैन ने 3, जबकि अब्बास अफरीदी ने 2 शिकार किए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2020 4:36 PM

Open in App

ICC Under 19 World Cup 2020 के छठे मैच में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। पाकिस्तान की इस जीत में मोहम्मद वसीम जूनियर का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 5 शिकार किए।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एंगुस और बेन डेविडसन बगैर खाता खोले ही चलते बने। इसके बाद थॉमल मैकिंटोश (17) और सैय्यद शाह (20) ने टिककर खेलने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर कोई मोर्चा नहीं संभाल सका।

आलम ये रहा कि स्कॉटलैंड के 4 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और कुछ 9 खिलाड़ी दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए। ये टीम 23.5 ओवर में सिर्फ 75 रन पर ऑलआउट हो गई। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 12 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा ताहिर हुसैन ने 3, जबकि अब्बास अफरीदी ने 2 शिकार किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों को महज 4 रन पर गंवा दिया था, लेकिन यगां से रोहेल नाजिर ने इरफान खान के साथ टीम को संभाल लिया।

नाजिर ने 23, जबकि इरफान खान ने नाबाद 38 रन की पारी खेली और पाकिस्तान ने 11.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। स्कॉटलैंड की ओर से लियाम नायलर, चार्ली पी और केस सज्जाद ने 1-1 शिकार किए।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या