ICC U19 World Cup Semi Final: पाकिस्तान को टक्कर देंगे टीम इंडिया के ये 11 खिलाड़ी, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

ICC U19 World Cup Semi Final: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

By सुमित राय | Published: February 04, 2020 1:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है।भारत और पाकिस्तान टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही है और एक भी मैच नहीं गंवाया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रोहेल नजीर ने साउथ अफ्रीका के पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

भारत और पाकिस्तान टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही है और दोनों टीमों ने लीग राउंड में तीनों तीनों मैच जीते थे। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था।

भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के पिछले 5 मुकाबलों पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान को चार बार मात दी है, जबकि एक बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत अंडर 19 : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह।

पाकिस्तान अंडर 19 : रोहेल नजीर (कप्तान, विकेटकीपर), हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, फहाद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हैरिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली और मोहम्मद आमिर खान।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तानप्रियम गर्गयशस्वी जायसवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या