ICC U19 World Cup 2022 India Schedule: आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप वेस्टइंडीज में, 16 टीम, 48 मैच, जानिए भारत और पाकिस्तान किस ग्रुप में

ICC U19 World Cup 2022 India Schedule: गत चैंपियन बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात को ग्रुप ए में जगह मिली है जबकि ग्रुप सी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2021 9:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देग्रुप डी में मेजबान वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका को जगह मिली है।स्कॉटलैंड इस ग्रुप की अंतिम टीम है।एंटीगा एवं बारबुडा, ग्याना, सेंट किट्स एवं नेविस और त्रिनिदाद एवं टोबैगो होंगे।

ICC U19 World Cup 2022 India Schedule: भारत को अगले साल 14 जनवरी से पांच फरवरी तक वेस्टइंडीज के चार देशों में होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और पदार्पण कर रहे युगांडा के साथ रखा गया है।

कैरेबिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे। गत चैंपियन बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात को ग्रुप ए में जगह मिली है जबकि ग्रुप सी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं।

ग्रुप डी में मेजबान वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका को जगह मिली है। स्कॉटलैंड इस ग्रुप की अंतिम टीम है क्योंकि न्यूजीलैंड ने स्वदेश लौटने पर विस्तृत अनिवार्य पृथकवास पाबंदियों के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। टूर्नामेंट के चार मेजबान देश एंटीगा एवं बारबुडा, ग्याना, सेंट किट्स एवं नेविस और त्रिनिदाद एवं टोबैगो होंगे।

प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर लीग में जगह बनाएंगी जबकि बाकी टीमें प्लेट वर्ग में खेलेंगी। यह प्रतियोगिता 23 दिन चलेगी। सेमीफाइनल एक और दो फरवरी को खेले जाएंगे जबकि फाइनल पांच फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। 

ग्रुप 1ः गत चैंपियन बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात

ग्रुप 2ः भारत, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा

ग्रुप 3ः पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप 4ः वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका, स्कॉटलैंड।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपआईसीसीवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या