ICC Test Rankings: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में जड़े शतक, चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ तीसरे स्थान पर पहुंचे स्टीव स्मिथ

ICC Test Rankings: गेंद से छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्मिथ ने 144 और 142 रन की पारी खेली और वह मैन ऑफ द मैच चुने गए।

By भाषा | Published: August 6, 2019 04:53 PM2019-08-06T16:53:57+5:302019-08-06T16:59:51+5:30

ICC Test Rankings: Steve Smith replaces Cheteshwar Pujara at No.3 after Edgbaston heroics | ICC Test Rankings: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में जड़े शतक, चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ तीसरे स्थान पर पहुंचे स्टीव स्मिथ

ICC Test Rankings: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में जड़े शतक, चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ तीसरे स्थान पर पहुंचे स्टीव स्मिथ

googleNewsNext

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मंगलवार को जारी आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं, जबकि पुजारा चौथे पायदान पर खिसक गए।

गेंद से छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्मिथ ने 144 और 142 रन की पारी खेली और वह मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस टेस्ट मैच से पहले उनके नाम 857 रेटिंग अंक थे और मैच के बाद वह मौजूदा रैंकिंग में 900 से अधिक रेटिंग अंक पाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।

कोहली (922) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (913) के अलावा स्मिथ (903) के नाम 900 से ज्यादा रेटिंग अंक हैं। टेस्ट मैच में नौ विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन छह स्थान ऊपर चढ़कर 13वें पायदान पर आ गए। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मैच में सात विकेट लेकर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत की है। वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 898 अंक पर पहुंच गये हैं, पिछले 50 साल में ग्लैन मैकग्रा और शेन वॉर्न के बाद वह तीसरे सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 133 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 25 पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 81वें स्थान पर पहुंच गये। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट विकेटों का शतक पूरा करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड दो स्थान ऊपर चढ़कर 16वें पायदान पर पहुंचे। मैच में चार विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स चार पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर आ गये। वोक्स हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में हमवतन मोईन अली को पछाड़ कर नौवें स्थान पर पहुंच गए।

Open in app