ICC Test Ranking: 600 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, जेम्स एंडरसन की टॉप-10 में वापसी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 26, 2020 3:56 PM

Open in App

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने टॉप-10 में वापसी करते हुए 8वां पायदान हासिल कर लिया है। जेम्स एंडरसन ने इस दौरान 6 स्थान की छलांग मारी है। इस फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय हैं। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले स्थान पर हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के बॉलर जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान की दूसरी पारी में अजहर अली का विकेट लेते ही जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट शिकार करने वाले विश्व के इकलौते तेज गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन ने ये कारनामा 156वें टेस्ट मैच किया।

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 800 शिकार किए। जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:

800 मुथैया मुरलीधरन708 शेन वॉर्न619 अनिल कुंबले600 जेम्स एंडरसन563 ग्लेन मैक्क्ग्रा519 कर्टनी वॉल्श514 स्टुअर्ट ब्रॉड

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट की एक पारी में 29 बार 5+ शिकार किए हैं। इस मामले में वह ग्लेन मैकग्रा की बराबरी पर हैं, जबकि सर्वाधिक 5+ शिकार करने वाले तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में रिचर्ड हेडली टॉप पर हैं। हैडली ने 86 टेस्ट में 36 बार ये कारनामा किया है।

सर्वाधिक 5+ शिकार करने वाले पेसर:

36 रिचर्ड हैडली (86 टेस्ट)29 ग्लेन मैकग्रा (124) / जेम्स एंडरसन (156)27 इयान बॉथम (102)26 डेल स्टेन (93)25 वसीम अकरम (104)

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमजो रूटअजहर अलीस्टुअर्ट ब्रॉडजोस बटलरजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या