बाबर आजम ने विराट कोहली और केन विलियम्सन को छोड़ा पीछे, बने ऐसा करने वाले पहले कप्तान

बाबर आजम टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान एक साल में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा।

By विनीत कुमार | Updated: November 3, 2021 10:17 IST2021-11-03T10:06:26+5:302021-11-03T10:17:43+5:30

icc t20 world cup babar azam first captain to score 1000 plus run in t20 in a year | बाबर आजम ने विराट कोहली और केन विलियम्सन को छोड़ा पीछे, बने ऐसा करने वाले पहले कप्तान

बाबर आजम ने जमाए एक साल में टी20 में 1000 से ज्यादा रन (फाइल फोटो)

Highlightsबाबर आजम ने नामिबिया के खिलाफ मैच में एक और अर्धशतक लगाया, पाकिस्तान की जीत।बाबर टी20 फॉर्मेट में एक साल में बतौर कप्तान एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।बाबर आजम के नाम टी20 में बतौर कप्तान 14 अर्धशतक भी हो गए हैं, दूसरे नंबर पर कोहली हैं।

दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 में पाकिस्तान का अब तक का सफल बेहद शानदार रहा है। टीम से सभी खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं और खासकर कप्तान बाबर आजम ने अपने खेल से विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती पेश की है। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को नामिबिया के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

बाबर आजम: बतौर कप्तान 1000 रन

बाबर आजम एक साल में टी20 मैचों में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। नामिबिया के खिलाफ बाबर ने 49 गेंद की अपनी पारी में 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। उनकी और मोहम्मद रिजवान (79) की पारी की बदौलत ही पाकिस्तान 189 रन बना सका और फिर नामिबिया को 144 रनों पर रोककर 45 रनों से जीत हासिल की।

बहरहार, बाबर की बात करें तो उनके इस साल टी20 में बतौर कप्तान 1000 से ज्यादा रन हो चुके हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन इसके बेहद करीब पहुंचे थे। उन्होंने 2018 में 986 रन बनाए थ। विराट कोहली 2016 और 2019 में 973 और 930 रन बना चुके हैं। वहीं 2016 में डेविड वार्नर ने 901 रन बनाए थे।

नामिबिया के खिलाफ बाबर आजम ने एक और कमाल किया। बाबर के अब टी20 में बतौर कप्तान 14 अर्धशतक हो गए हैं। उनसे पीछे विराट कोहली हैं जिन्होंने 13 अर्धशतक अभी तक इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान जमाए हैं।

साथ ही बता दें कि बाबर और रिजवान टी20 इंटरनेशनल मैचों में पांच शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है। नामिबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 13वें ओवर में 100 रन के स्कोर को पार करने में सफल रही। 

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान

अपने प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप-2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। पाकिस्तान ने सुपर-12 के ग्रुप-2 में अपने चारों मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने अभी तक इस टूर्नामेंट के अपने अभियान में भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और नामिबिया को मात दी है।

Open in app