टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, दमदार खिलाड़ियों की वापसी

ICC T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है। ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है।

By विनीत कुमार | Published: August 19, 2021 9:29 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है।बीसीसीआई की मेजबान में ओमान और यूएई में आयोजित होगा टूर्नामेंट।इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच होंगे, स्टीव स्मिथ भी टीम में शामिल।

ICC T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को जगह मिली है। 

टीम की कमान एरॉन फिंच के हाथों में होगी। फिंच का घुटने का ऑपरेशन हुआ था और अभी वे इससे रिकवर हो रहे हैं। वहीं कोहनी की चोट से उबर रहे स्टीव स्मिथ भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। 

इसके अलावा पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और केन रिचर्डसन को भी टीम में जगह दी गई है। ये सभी खिलाड़ी हाल में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे।

नए विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने सबसे हैरानी भरा फैसला विकेटकीपर के चुनाव पर किया है। दरअसल एलेक्स केरे की जगह नए विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस इंगलिस को टीम में जगह दी गई है। एलेक्स केरे हाल में कैरेबियाई दौरे पर टीम के कप्तान रहे थे। हालांकि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका नहीं मिला है।

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा, 'हमारे पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जो अपनी-अपनी भूमिकाओं में सामूहिक अनुभव के साथ मिलकर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी 20 टीमों के खिलाफ सफल होगे।

उन्होंने जोस इंगलिस को लेकर कहा कि सफेद गेंद से खेल जाने वाले क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर हमारी लगातार नजर थी। जॉर्ज बेली के अनुसार, 'हाल में विटैलिटी ब्लास्ट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। बल्लेबाजी क्रम में समय की मांग के अनुसार खेलने की क्षमता सहित पावर स्ट्राइकिंग की वजह से वे टीम को लचीलापन प्रदान करते है और एक ऐसा खिलाड़ी हैं जिसके भविष्य को लेकर हम उत्साहित हैं।'

ICC T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), एश्टन एगर, जोस हाजेलवुड, जोस इंगलिश, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिशेल स्वेपशन।

टी20 वर्ल्ड कप इस बार भले ही ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहे हैं लेकिन इसकी मेजबानी बीसीसीआई कर रहा है। दरअसल पहले ये टूर्नामेंट भारत में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थान को बदला गया है। ये टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमबीसीसीआईक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या