आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 12ः गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, न्यूजीलैंड ने हराया, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पर बरसे कॉनवे, 58 गेंद और 92 रन

ICC T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 22, 2022 03:53 PM2022-10-22T15:53:52+5:302022-10-22T17:20:55+5:30

ICC T20 World Cup 2022 Super 12 Group 1 New Zealand won 90 runs vs Australia Devon Conway 58 balls 92 runs 7 fours 2 sixes | आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 12ः गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, न्यूजीलैंड ने हराया, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पर बरसे कॉनवे, 58 गेंद और 92 रन

ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पर 31 साल के वामहस्त बल्लेबाज डेवोन कॉनवे जमकर बरसे।

googleNewsNext
Highlightsडेवोन कॉनवे ने अपनी शानदार नाबाद पारी में 07 चौके और 02 छक्के जड़े। डेविड मलान के बाद सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।एडम जाम्पा की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

ICC T20 World Cup 2022: गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड ने शनिवार को टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण शुरुआती मैच 89 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया टीम 17.1 ओवर में 111 रन पर आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पर 31 साल के वामहस्त बल्लेबाज डेवोन कॉनवे जमकर बरसे। डेवोन ने 58 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी खेली। कॉनवे ने अपनी शानदार नाबाद पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े। कॉनवे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेविड मलान के बाद सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। 

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कॉनवे के साथ युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलेन (16 गेंद में 42 रन) ने न्यूजीलैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 गेंद में 56 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउदी (2.1 ओवर में छह रन देकर तीन विकेट) ने शुरुआती झटके दिये तो वही सेंटनर (चार ओवर में 31 रन पर तीन विकेट) ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया जिससे टीम 17.1 ओवर 111 रन पर आउट हो गयी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी हार है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम अपनी सरजमीं पर 2011 के बाद पहली बार हारी है। साउदी ने पारी के दूसरे ओवर में डेविड वार्नर (पांच रन) को चलता किया। वार्नर पुल शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को विकेटों पर मार बैठे। मिशेल मार्श (16 रन) ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगाकर ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी लेकिन सेंटनर ने कप्तान केन विलियमसन के हाथों ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (13 रन) को कैच कराया। इसके तुरंत बाद  साउदी ने मार्श को अपना दूसरा शिकार बनया।

सेंटनर ने खतरनाक मार्कस स्टोइनिस (सात रन) और टिम डेविड (11 रन) अपनी चतुराई से आउट किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने की आधी टीम 10.2 ओवर में पवेलियन लौट गयी थी। ग्लेन फिलिप्स ने डाइव लगाकर स्टोइनिस का शानदार कैच लपका तो वही जिमी नीशाम ने डेविड का कैच लिया।

लॉकी फर्ग्युसन ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड (दो रन) तो वहीं ईश सोढ़ी ने ग्लेन मैक्सवेल (28 रन) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले कोनवे ने पारी के दौरान ज्यादा जोखिम उठाने से परहेज किया लेकिन इसका असर रन बनाने की उनकी गति पर नहीं पड़ा।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पारी के 13वें ओवर में एडम जाम्पा की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर अपना अर्धशतक पूरा किया।   वह इस पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डाविड मलान के बाद सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

पारी के आखिरी ओवरों में जिमी नीशाम (13 गेंद में 26 रन) के पास अधिक स्ट्राइक रहा जिससे वह इस प्रारूप में अपना पहला शतक पूरा करने से चूक गया। नीशाम ने पारी की आखिरी गेंद पर हेजलवुड के खिलाफ छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया।

अनुभवी मार्टिन गुप्टिल की जगह टीम में शामिल हुए 23 साल के एलन ने शुरुआती ओवरों में तीन छक्के और पांच चौके लगाकर एक बार फिर साबित किया कि उन्हें इस प्रारूप का भविष्य का सितारा क्यों कहा जा रहा है। उन्होंने दिग्गज मिशेल स्टार्क के शुरुआती ओवर में भी दो चौके और एक छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये।

दूसरे ओवर में गेंदबाजी लिए आये टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ भी एलन ने छक्का लगाया जिससे टीम से इस ओवर में 17 रन बटोर कर आक्रामक आगाज किया। हेजलवुड ने एलन को आउट कर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी लेकिन कॉनवे ने फिर विलियमसन (23 रन) के साथ 69 रन की साझेदारी बनायी। आस्ट्रेलिया के लिये हेजलवुड ने दो विकेट और जाम्पा ने एक विकेट झटके ।

Open in app