Highlightsगुवाहाटी 12 वेन्यू में से एक है, जहां अभ्यास मैच समेत टूर्नामेंट के मैच खेले जायेंगे।पहली बार विश्व कप का पदार्पण पूर्वोत्तर भारत में होगा।हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु,मुंबई और कोलकाता में होंगे।
ICC ODI World Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि विश्व कप में अपनी भागीदारी की पुष्टि करने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी। यह प्रतिक्रिया मंगलवार को मुंबई में विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के बाद आई है। ऐसा प्रतीत होता है कि विश्व कप कार्यक्रम में पीसीबी के अनुरोधों और चिंताओं पर ध्यान नहीं दिया गया।
कुछ घंटे पहले विश्व कप का पूरा कार्यक्रम जारी होने के बाद पाकिस्तान बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, "पीसीबी को भारत के किसी भी दौरे के लिए मैच स्थलों सहित पाकिस्तान सरकार से मंजूरी की आवश्यकता है।" "हम मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए अपनी सरकार के साथ संपर्क में हैं, और एक बार जब हमें उनसे प्रतिक्रिया मिलती है, तो हम इवेंट अथॉरिटी (आईसीसी) को अपडेट करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वनडे विश्व कप के लिये भारत में अपनी टीम भेजने को लेकर अभी भी आशंकित है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को यकीन है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम भारत में 50 ओवरों का विश्व कप खेलेगी। आईसीसी ने मंगलवार को पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले वनडे विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया।
इसके साथ ही कुछ टीमों के खिलाफ पाकिस्तान के मैच चेन्नई और बेंगलुरु में कराने का पीसीबी का अनुरोध भी ठुकरा दिया। पीसीबी चेन्नई की टर्निंग पिच पर अफगानिस्तान से और बेंगलुरु में आस्ट्रेलिया से नहीं खेलना चाहता। विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि उसका खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है।
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा ,‘विश्व कप में हमारा खेलना और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में या सेमीफाइनल में पहुंचने पर मुंबई में खेलना सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है।’ वहीं आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘सभी सदस्यों को अपने देश के कानून का पालन करना है और हम उसका सम्मान करते हैं। लेकिन हमें यकीन है कि पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप खेलने भारत आयेगी।’
पाकिस्तान ने आखिरी बार 2016 टी20 विश्व कप में भारत में खेला था। भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवंबर को फाइनल खेला जायेगा। आईसीसी ने मंगलवार को यह घोषणा की।
टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में ही पांच अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। दर्शकों की संख्या के आधार पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें 132000 दर्शक बैठ सकते हैं जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से 32000 अधिक है।
विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में ईडन गार्डंस पर खेला जायेगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा। फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा। सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच चेन्नई, बेंगलुरुरू या कोलकाता में कराने की मांग की थी, जिसे बीसीसीआई और आईसीसी ने ठुकरा दिया। इस विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिये क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी।
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन इस मैच में टीम पर उम्मीदों का बोझ सबसे ज्यादा रहेगा। टीम की 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने की उम्मीद है। भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के जोश का फायदा उठा कर विश्व कप में एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वियों को हराना चाहेगा।