ICC ODI rankings: कोहली और बुमराह की बादशाहत बरकरार, भारत नहीं ये है दुनिया की नंबर एक टीम

ICC ODI rankings: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं, लेकिन शीर्ष पर भारत नहीं इस टीम का है कब्जा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2019 11:54 AM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनीा टॉप स्थान बरकरार रखा है। बुधवार को जारी नई रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली 899 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। वहीं वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी 841 अंकों के साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जड़ने वाले रॉस टेलर लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत में 21 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह 841 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। वहीं अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान (788 अंक) दूसरे और भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (723 अंक) के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ किवी गेंदबाजों ईश सोढ़ी और लैंकलेन फर्ग्युसन ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। ये दोनों अब संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सोढ़ी ने इस सीरीज में 8 विकेट लेकर रैंकिंग में 26 स्थानों की छलांग लगाई तो वहीं फर्ग्युसन ने सात विकेट लेकर 12 स्थानों की उछाल लगाई। श्रीलंका के कप्तान और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा वनडे सीरीज में 7 विकेट लेकर तीन स्थान ऊपर 46वें स्थान पर आ गए हैं।

वहीं टीमों की रैंकिंग में भारत 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पहले नबंर पर 125 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम मौजूद है। वहीं अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज जीत लेता है तो वह रैंकिंग में 125 अंकों के साथ इंग्लैंड के काफी करीब पहुंच जाएगा। 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड (113) की टीम एक अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस हार से श्रीलंका की टीम ने एक अंक गंवाया है, लेकिन वह आठवें स्थान पर बरकरार है।

ICC वनडे रैंकिंग में टॉप-10 टीमें

1.इंग्लैंड-1262.भारत-1213.न्यूजीलैंड-1134.दक्षिण अफ्रीका-1115.पाकिस्तान-1026.ऑस्ट्रेलिया-1007.बांग्लादेश-938.श्रीलंका-789. वेस्टइंडीज-7210.अफगानिस्तान-67

ICC वनडे रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाज

1.विराट कोहली-8992.रोहित शर्मा-8713.रॉस टेलर-8234.जो रूट-807 5.बाबर आजम-802

ICC वनडे रैंकिंग में टॉप-5 गेंदबाज

1.जसप्रीत बुमराह-8412.राशिद खान-7883.कुलदीप यादव-7234.कगीसो रबादा-7025.मुस्तिफिजुर रहमान-695

वहीं टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले नंबर पर हैं। टीमों की रैंकिंग में पाकिस्तान अब भी दुनिया की टॉप टीम है जबकि भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

ICC टी20 रैंकिंग में टॉप-10 टीमें

1.पाकिस्तान-1382.भारत-1263.इंग्लैंड-1184.ऑस्ट्रेलिया-1175.दक्षिण अफ्रीका-1146.न्यूजीलैंड-1127.वेस्टइंडीज-1018.अफगानिस्तान-929.श्रीलंका-8710.बांग्लादेश-77

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगविराट कोहलीजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या