ICC ODI Ranking: धोनी ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, विराट एक और रोहित दो नंबर पर कायम

ICC ODI Rankings: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेली गई धमाकेदार पारियों का फायदा हुआ है।

By सुमित राय | Published: February 04, 2019 1:40 PM

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेली गई धमाकेदार पारियों का फायदा हुआ है और आईसीसी रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

इंडरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा वनडे टीम रैंकिंग में एमएस धोनी तीन पायदान की सुधार के साथ 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 887 अंकों के साथ नंबर एक और उपकप्तान रोहित शर्मा 854 अंकों के साथ दो नंबर पर बने हुए है। इस लिस्ट में शिखर धवन तीसरे भारतीय हैं और वह 10वें स्थान पर हैं।

भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को भी अच्छी गेंदबाजी का इनाम मिला है। भुवनेश्वर कुमार को 6 पायदान का फायदा हुआ है और वो 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि चहल एक पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। वनडे गेंदबाजी रैकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले, जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 12 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी रैंकिंग में सात स्थान का फायदा हुआ है और गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव चौथे नंबर पर हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 टीमें

टीमअंक
इंग्लैंड126 अंक
भारत122 अंक
साउथ अफ्रीका111 अंक
न्यूजीलैंड111 अंक
पाकिस्तान102 अंक
ऑस्ट्रेलिया100 अंक
बांग्लादेश93 अंक
श्रीलंका78 अंक
वेस्टइंडीज72 अंक
अफगानिस्तान67 अंक

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज

खिलाड़ीअंक
विराट कोहली (भारत)887
रोहित शर्मा (भारत)854
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)821
जो रूट (इंग्लैंड) 807
बाबर आजम (पाकिस्तान)801
फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)791
शाई होप (विंडीज)780
क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)758
फखर जमान (पाकिस्तान)755
शिखर धवन (भारत)744

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 गेंदबाज

खिलाड़ीअंक
जसप्रीत बुमराह (भारत)808
राशिद खान (अफगानिस्तान)788
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)732
कुलदीप यादव (भारत)719
युजवेंद्र चहल (भारत)709
मोहम्मद रहमान (बांग्लादेश)695
कगीसो रबादा (साउथ अफ्रीका)688
आदिल राशिद (इंग्लैंड)683
मुजीब-उर-रहमान (बांग्लादेश)679
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)665

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 5 ऑलराउंडर

खिलाड़ीअंक
राशिद खान (अफगानिस्तान)353
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)352
मोहम्मद नबीव (अफगानिस्तान)337
मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)296
मोइन अली (इंग्लैंंड)289

 

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगएमएस धोनीविराट कोहलीरोहित शर्माट्रेंट बोल्टभुवनेश्वर कुमारयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या