ICC ODI Rankings 2025: कप्तान रोहित शर्मा को झटका और विराट कोहली को फायदा, वनडे रैंकिंग में टॉप-3 खिलाड़ी कौन

ICC ODI Rankings 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग में पटेल करियर के सर्वोच्च 194 रेटिंग अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2025 22:04 IST2025-03-05T20:21:46+5:302025-03-05T22:04:21+5:30

ICC ODI Rankings 2025 Shock captain Rohit Sharma benefit Virat Kohli who are top-3 players in ODI rankings | ICC ODI Rankings 2025: कप्तान रोहित शर्मा को झटका और विराट कोहली को फायदा, वनडे रैंकिंग में टॉप-3 खिलाड़ी कौन

file photo

Highlightsअफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने हमवतन मोहम्मद नबी की जगह ली है। उमरजई के कुल 296 रेटिंग अंक हैं और दो पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।मैट हेनरी (649) ने गेंदबाजों की सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

ICC ODI Rankings 2025: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की विजयी पारी के बाद बुधवार को बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए। कोहली को जहां फायदा हुआ, वहीं कप्तान रोहित शर्मा दो पायदान नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गए जबकि दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन भी एक पायदान के लाभ से तीसरे स्थान पर पहुंच गए। भारत के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं।

अन्य भारतीयों में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी क्रमश: ऑलराउंडर और गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार करते हुए आगे बढ़े हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग में पटेल करियर के सर्वोच्च 194 रेटिंग अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने हमवतन मोहम्मद नबी की जगह ली है। उमरजई के कुल 296 रेटिंग अंक हैं और वह दो पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक आठ विकेट लेने वाले शमी इस बीच तीन पायदान ऊपर चढ़कर 609 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (649) ने गेंदबाजों की सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर तीसरा स्थान हासिल किया है। वह श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा के बाद पहले और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दूसरे स्थान पर हैं।

Open in app