वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा या नहीं? ICC ने दिया ये बयान

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद आईसीसी भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर नजर बनाए हुए है।

By सुमित राय | Published: February 20, 2019 09:06 AM2019-02-20T09:06:56+5:302019-02-20T09:06:56+5:30

ICC monitoring India and Pakistan situation, No changes in World Cup match, says David Richardson | वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा या नहीं? ICC ने दिया ये बयान

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैच खेलना है।

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी को विश्वास है कि भारत-पाक मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।डेविड रिचर्डसन ने कहा मैच नहीं खेलने को लेकर भारत-पाक के बोर्ड से कोई संकेत नहीं हैं।भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और विश्व कप-2019 आयोजन समिति भी भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर नजर बनाए हुए है। आईसीसी को अब भी विश्वास है कि इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

आईसीसी का यह बयान उन अटकलों के बाद आया है, जिसमें चारों तरफ कहा जा रहा है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए। हरभजन सिंह के अलावा बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय पटेल भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का विरोध करने की बात कर चुके हैं।

बोर्ड ने नहीं दिया मैच नहीं खेलने का संकेत

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रिचर्डसन ने विश्व कप के काउंट डाउन शुरू होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि आईसीसी पुरुष विश्व कप का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। हमने अब तक इस बारे में दोनों बोर्ड को नहीं लिखा है।'

उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से ऐसे कोई संकेत नहीं है कि भारत-पाकिस्तान सहित विश्व कप का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हम स्थिति पर नजर रखेंगे।'

हालात पर नजर रखेगा आईसीसी

रिचर्डसन ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है और हम बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सहित अपने सदस्यों के साथ हालात पर नजर रखेंगे।'

आईसीसी के सीईओ ने साथ ही यह भी कहा, 'खेल, और खासकर क्रिकेट में लोगों को करीब लाने और समुदायों को जोड़ने की क्षमता है। हमें उम्मीद है कि क्रिकेट का इस्तेमाल इस तरह से किया जाएगा है कि इससे लोगों को विभाजन न किया जाए।'

देश से ऊपर नहीं है क्रिकेट मैच

बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय पटेल के हवाले से कहा, 'भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं, जब इतनी भयावह आतंकी हमले में हमने कई जवानों को खो दिया। मेरा मानना है कि भारत को आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए भारत पहले है और यह केवल मेरे लिए नहीं है, जिसके पास ऐसी भावना है। किसी भी भारतीय से पूछें तो उनका दृष्टिकोण भी ऐसा ही होगा। आतंकवाद पर रोक लगेगी तो ही क्रिकेट मैच संभव है। मुझे उम्मीद है कि वर्तमान सीओए और बीसीसीआई इसका ध्यान रखेंगे।'

भारत को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए

हरभजन ने कहा 'भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है।' हरभजन ने कहा, 'यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा।'

राजीव शुक्ला ने कही ये बात

राजीव शुक्ला ने पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर साफ किया कि ऐसे हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही राजीव शुक्ला ने यह भी साफ किया कि आगामी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इस फैसला बाद में लिया जाएगा।

पुलवामा में 40 जवान हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती कार सवार ने हमला कर दिया था, जिसमें 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी। यह आतंकी हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। बाद में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

16 जून को होना है भारत-पाक का सामना

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है।

Open in app