ICC Men's T20I Rankings 2023: शीर्ष दस में अकेले भारतीय सूर्यकुमार, आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक, पाकिस्तान के कप्तान और उपकप्तान से आगे, देखें लिस्ट

ICC Men's T20I Rankings 2023: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेन्स टी20आई बैटिंग रैंकिंग में फायदा मिला है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 26, 2023 03:39 PM2023-04-26T15:39:56+5:302023-04-26T15:42:39+5:30

ICC Men's T20I Rankings 2023 Suryakumar Yadav number one 906 point pak players babar azam third Mohammad Rizwan second see list | ICC Men's T20I Rankings 2023: शीर्ष दस में अकेले भारतीय सूर्यकुमार, आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक, पाकिस्तान के कप्तान और उपकप्तान से आगे, देखें लिस्ट

भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 पुरुषों की रैंकिंग में पहले पायदान पर है।

googleNewsNext
Highlightsइफ्तिखार छह पायदान चढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं।मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। ईश सोढ़ी गेंदबाजी में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC Men's T20I Rankings 2023: भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 पुरुषों की रैंकिंग में पहले पायदान पर है। सूर्यकुमार के पास 906 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेन्स टी20आई बैटिंग रैंकिंग में फायदा मिला है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। रिजवान ने पांचवें और अंतिम मैच के दौरान नाबाद 98* रन बनाए। रिजवान के पास 811 अंक हैं और दूसरे स्थान पर काबिज है। पाक के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पांच मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 पुरुषों की रैंकिंग में करियर की सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गए। सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और शीर्ष दस में अकेले भारतीय हैं। सीरीज में सर्वाधिक 290 रन बनाने वाले चैपमैन ने 48 पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर कब्जा किया।

इससे पहले वह फरवरी 2018 में 54वें स्थान पर पहुंचे थे। वहीं आखिरी मैच में 36 रन बनाने वाले इफ्तिखार छह पायदान चढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। इफ्तिखार इससे पहले पिछले साल नवंबर में 43वें स्थान पर पहुंचे थे।

न्यूजीलैंड के चाड बोवेस 82 पायदान चढ़कर 118वें स्थान पर हैं जबकि ईश सोढ़ी गेंदबाजी में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के हरफनमौला इमाद वसीम बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 पायदान चढ़कर 127वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 120 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हरफनमौलाओं की रैंकिंग में वह 44 पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर हैं। 

Open in app