9 गेंदें, 5 रन और 6 विकेट, T20 मैच में मच गया कोहराम

ICC Mens T20 World Cup Qualifier 2019: आसान टारगेट का पीछा करते हुए यूएई के सलामी बल्लेबाज रोहन मुस्तफा ने 16 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 39 रन बना डाले।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 20, 2019 10:24 AM2019-10-20T10:24:40+5:302019-10-20T10:24:40+5:30

ICC Mens T20 World Cup Qualifier 2019: 9 Balls, 5 runs and 6 wickets, United Arab Emirates vs Ireland | 9 गेंदें, 5 रन और 6 विकेट, T20 मैच में मच गया कोहराम

9 गेंदें, 5 रन और 6 विकेट, T20 मैच में मच गया कोहराम

googleNewsNext

ICC Mens T20 World Cup Qualifier 2019 में 19 अक्टूबर को यूएई और आयरलैंड के बीच ग्रुप-बी का मुकाबला खेला गया। आबुधाबी में खेले गए इस मैच में यूएई ने महज 5 रन के अंदर अपने 6 विकेट गंवा दिए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 125 रन बनाए। टीम की शुरुआत खासा अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन (14) और एंड्रू बालब्रिनी (11) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस टीम ने 68 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पॉल स्टर्लिंग ने टीम को संभालने की कोशिश की।

स्टर्लिंग 58 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। जब उनका विकेट गिरा उस वक्त टीम का स्कोर 18.4 ओवर में 120 रन था। इसके बाद आयरलैंड ने ग्रेथ डेनली (2), मार्क एडेर (13), जॉर्ज डॉकरेल (1), डेविड डेनली (0) और बॉयड रैंकिन (1) भी 125 के स्कोर तक चलते बने। इस तरह आयरलैंड ने 9 गेंदों में 5 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। विपक्षी टीम की ओर से रोहन मुस्तफा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

आसान टारगेट का पीछा करते हुए यूएई के सलामी बल्लेबाज रोहन मुस्तफा ने 16 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 39 रन बना डाले। इस टीम ने 7.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 61 रन जुटा लिए थे।

इसके बाद डैरियस डिसिल्वा और मोहम्मद उस्मान ने 29-29 रन की पारी खेल टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। यूएई ने 17 ओवर में महज 5 विकेट खोकर टारेगट हासिल किया। आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर, बॉयड रैंकिन और डेविड डेनली को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Open in app