ICC Men's ODI team rankings: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, वनडे रैंकिंग में नीचे, इंग्लैंड टीम नंबर एक, जानें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का हाल

ICC Men's ODI team rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लगातार दूसरी हार के कारण न्यूजीलैंड एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष एकदिवसीय टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गया है।  

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 08, 2022 4:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड 119 की रेटिंग के साथ आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है।न्यूजीलैंड 117 के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। कीवी टीम अंतिम वनडे जीतती है तो रैंकिंग में टक्कर देखने को मिलेगा।

ICC Men's ODI team rankings: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 113 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम 82 रन पर सिमट गई और इसके साथ ही एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भी झटका लगा है। नंबर स्थान से पीछे चले गए। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लगातार दूसरी हार के कारण न्यूजीलैंड एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष एकदिवसीय टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गया है। इंग्लैंड 119 की रेटिंग के साथ आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि न्यूजीलैंड 117 के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका 111, 107, 104 और 101 रेटिंग के साथ हैं। मई 2021 में न्यूजीलैंड से हारने के बाद इंग्लैंड ने अपना शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया। कीवी टीम अंतिम वनडे जीतती है तो रैंकिंग में टक्कर देखने को मिलेगा।

मिशेल स्टार्क के हरफनमौला खेल और एडम जम्पा के फिरकी के कमाल के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड को 113 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 195 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को 33 ओवर में महज 82 रन पर समेट दिया। जम्पा ने नौ ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि मिशेल स्टार्क और सीन एबोट ने दो-दो विकेट चटकाये।

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या