फैंस के लिए खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकती है भिड़ंत

दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 16, 2019 3:11 PM

Open in App

वर्ल्ड कप टी20 में आईसीसी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला करवाने की चाहत में है। इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की गवर्निंग बॉडी पूरी तरह से सहमत है, हालांकि अभी तक इसे लेकर बीसीसीआई से कोई बातचीत नहीं हुआ है।

बता दें कि टी20 विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा काफी पहले ही कर दी गई थी, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला नहीं रखा गया था, लेकिन अब आईसीसी वॉर्म-अप मुकाबले के जरिए दोनों टीमों को आमने-सामने करने की फिराक में है।

दोनों देशों के बीच इस वक्त काफी तनाव का माहौल है। विश्व कप-2019 के दौरान भी मांग उठी थी कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का बहिष्कार करना चाहिए, लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा कदम नहीं उठाया।

दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी-2013, टी20 विश्व कप-2014, वर्ल्ड कप-2015, टी20 विश्व कप-2016, चैंपियंस ट्रॉफी-2017 और विश्व कप-2019 में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने रही थीं।

2 ग्रुप में होंगी टीमें: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच पर्थ में 24 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि टूर्नमेंट 18 अक्टूबर से शुरू होगा जब क्वॉलिफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे।

ग्रुप वन में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज , न्यू जीलैंड और दो क्वॉलिफायर हैं जबकि दूसरे ग्रुप में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो क्वॉलिफायर होंगे। पहला सेमीफाइनल एससीजी पर 11 नवंबर को और दूसरा उसी दिन एडीलेड ओवल पर खेला जायेगा। फाइनल 15 नवंबर को एमसीजी पर होगा। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तानभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या