ICC IPL ODI 2025: 25 घंटे में 3 खिलाड़ी शतक से चूके?, 97 पर नाबाद लौटे क्विंटन डिकॉक, श्रेयस अय्यर और टिम सेफर्ट, देखें वीडियो

ICC IPL ODI 2025: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में टिम सेफर्ट ने धमाकेदार पारी खेली। 38 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 27, 2025 18:42 IST2025-03-27T18:31:55+5:302025-03-27T18:42:37+5:30

ICC IPL ODI 3 players missed century in 25 hours Quinton de Kock, Shreyas Iyer and Tim Seifert returned unbeaten on 97 see watch video | ICC IPL ODI 2025: 25 घंटे में 3 खिलाड़ी शतक से चूके?, 97 पर नाबाद लौटे क्विंटन डिकॉक, श्रेयस अय्यर और टिम सेफर्ट, देखें वीडियो

photo-bcci

Highlightsकेकेआर को 17.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य पार पहुंचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई।तीन खिलाड़ी 97 पर नाबाद लौटे और टीम को जीत दिलाई।

ICC IPL ODI 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच और पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में रिकॉर्ड बने। 25 घंटे में तीन खिलाड़ी 97 पर नाबाद लौटे और टीम को जीत दिलाई। सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक 97 पर नाबाद लौटे और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई। डिकॉक ने 61 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 97 रन की नाबाद पारी खेलकर केकेआर को 17.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य पार पहुंचा दिया। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में टिम सेफर्ट ने धमाकेदार पारी खेली। 38 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए।

 

सेफर्ट ने 10 छक्के और 6 चौके मारे। टिम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती। तीसरे मैच कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेलकर इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटंस पर 11 रन की जीत दिलायी।

 

श्रेयस ने अपनी आतिशी पारी में नौ छक्के और पांच चौके लगाए, लेकिन वह आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके, क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। मोहम्मद सिराज के इस ओवर से शशांक सिंह (16 गेंदों पर 44 रन) ने  23 रन बटोरकर पंजाब की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया। शशांक ने अपनी शानदार पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए।

पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को पांच विकेट पर 232 रन पर रोका कर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 41 गेंद में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 74 रन बनाये। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर दो विकेट लिए।

लेकिन मैच के परिणाम पर  टीम के इंपैक्ट खिलाड़ी विजयकुमार वैशाख का बड़ा प्रभाव रहा जिन्होंने मैच के 15वें और 17वें ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किये। अय्यर और शशांक के साथ युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (23 गेंदों पर 47 रन) ने भी पंजाब के लिए आक्रामक बल्लेबाजी कर प्रभावित किया।

Open in app