ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: एक सीट और तीन दावेदार!, रोमांच दौर में विश्व कप क्वालीफिकेशन, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड में टक्कर, इंडीज और ओमान बाहर

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हार कर भारत में इस साल पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 3, 2023 09:49 PM2023-07-03T21:49:17+5:302023-07-03T21:50:41+5:30

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 Netherlands won 74 runs One seat and three team thrilling phase Zimbabwe, Netherlands and Scotland clash Indies and Oman out | ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: एक सीट और तीन दावेदार!, रोमांच दौर में विश्व कप क्वालीफिकेशन, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड में टक्कर, इंडीज और ओमान बाहर

icc team

googleNewsNext
Highlightsअब एक सीट के लिए तीन टीम में टक्कर देखने को मिल रही है। जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड में टक्कर एक-दूसरे को मात देने की फिराक में है। जिम्बाब्वे ने 4 मैच खेलकर 6 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है।

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: भारत में पांच अक्टूबर से आईसीसी वनडे विश्व कप खेला जाएगा। एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण रोमांच दौर में पहुंच गया है। दो सीट के लिए 6 टीम टक्कर कर रही थी। वेस्टइंडीज और ओमान की टीम बाहर हो गई है। 

श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हार कर भारत में इस साल पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया। अब एक सीट के लिए तीन टीम में टक्कर देखने को मिल रही है। 

जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड में टक्कर एक-दूसरे को मात देने की फिराक में है। जिम्बाब्वे ने 4 मैच खेलकर 6 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। स्कॉटलैंड की टीम 3 मैच में 4 अंक के साथ तीसरे और नीदरलैंड की टीम 4 मैच में 4 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। 

ओमान को हराकर नीदरलैंड ने विश्व कप क्वालीफिकेशन के लिए बरकरार रखी उम्मीदें

 नीदरलैंड ने एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में ओमान को डकवर्थ लुईस पद्धति से 74 रन से शिकस्त देकर भारत में पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में सात विकेट पर 362 रन बनाये।

खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के समय ओमान ने 44 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाये थे। विश्व कप क्वालीफिकेशन की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके ओमान की टीम इस समय डकवर्थ पद्धति से लक्ष्य से 75 रन पीछे थी। सलामी बल्लेबाजी विक्रमजीत सिंह ने 109 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 110 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी।

उन्होंने मैक्स ओ’डौड (35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117 और दूसरे विकेट के लिए वेसले बरेसी के साथ 80 रन की साझेदारी की। बरेसी ने 65 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 97 रन बनाये। बैड डे लीडे (19 गेंद में 39 रन) और साकिब जुल्फिकार (17 गेंद में 33 रन) ने भी आक्रामक पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 360 के पार पहुंचाया।

ओमान के लिए बिलाल खान ने तीन और मोहम्मद नदीम ने दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए अयान खान ने 92 गेंद में नाबाद 105 रन बनाये पर उन्हें ओमान के दूसरे बल्लेबाजों का अच्छा साथ नहीं मिला। दायें हाथ के ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने 10 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज रेयान क्लेन ने दो सफलता हासिल की।

Open in app