World Cup 2019, ENG vs AFG: जेसन रॉय की विस्फोटक पारी, इंग्लैंड ने अफगानों को 9 विकेट से रौंदा

ICC Cricket World Cup 2019, England vs Afghanistan: अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 25 रन तक ही हजरतुल्लाह जजाई (11) और रहमत शाह (3) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 27, 2019 7:46 PM

Open in App

इंग्लैंड ने लंदन में 27 मई को अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 38.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

मैच की पहली पारी में अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 25 रन तक ही हजरतुल्लाह जजाई (11) और रहमत शाह (3) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद नूर अली जादरान ने 30, जबकि हशमतुल्लाह शाहिदी ने 19 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। इनके बाद महमूद नबी ने 42 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 44 र बनाए, जिसकी वजह से टीम ने किसी तरह 160 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर और जो रूट ने 3-3 शिकार किए। इनके अलावा बेन स्टोक्स और मोईन अली को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। बेयरस्टो 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रॉय ने जो रूट (29) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने तक नाबाद बल्लेबाजी की। रॉय ने 46 बॉल पर 15 बाउंड्री की मदद से ताबड़तोड़ 89 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से एकमात्र सफलता मोहम्मद नबी को हाथ लग सकी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंडअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या