राहुल द्रविड़ को लेकर आईसीसी, बीसीसीआई ने कर दी ऐसी 'भूल', भड़के फैंस ने जमकर लताड़ा

Rahul Dravid: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ पर अपनी टिप्पणियों को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई फैंस के निशाने पर आ गए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 21, 2019 9:55 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी और बीसीसीआई ने की राहुल द्रविड़ से जुड़ी भूलबीसीसीआई ने शेयर की द्रविड़ और शास्त्री की तस्वीर, हुआ ट्रोल

'द वॉल' के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई दोनों को सोशल मीडिया में फैंस ने जमकर लताड़ लगाई है। इन दोनों ने इस महान खिलाड़ी को लेकर कुछ ऐसा किया जिससे फैंस भड़क गए।

पहले तो आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' सेक्शन में द्रविड़ को बाएं हाथ का बल्लेबाज बताया गया है। तो वही बीसीसीआई ने रवि शास्त्री के साथ द्रविड़ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जब मिले भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी।' 

आईसीसी ने बताया राहुल द्रविड़ को बाएं हाथ का बल्लेबाज, हुआ ट्रोल

पिछले साल द्रविड़ आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने थे। लेकिन आईसीसी की वेबसाइट पर उन्हें बाएं हाथ का बल्लेबाज बताया गया है, यही बात भारतीय फैंस को पसंद नहीं आई।

बीसीसीआई ने शास्त्री के साथ शेयर की द्रविड़ की तस्वीर, हुआ ट्रोल

द्रविड़ शुक्रवार को भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे थे और कोच रवि शास्त्री से मुलाकात की थी। बीसीसीआई ने द्रविड़ और शास्त्री की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया था, 'जब मिले भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी।' बीसीसीआई के इस ट्वीट पर लोगों ने उसे जमकर ट्रोल किया था। 

तीन साल तक भारतीय अंडर-19 और भारत ए टीमों के कोच रहे राहुल द्रविड़ को इस साल जुलाई में बीसीसीआई ने एनसीए का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया था। 

टॅग्स :राहुल द्रविड़आईसीसीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या