जब तक मैं टीम के सबसे तेज धावक को हरा रहा हूं, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए फिट हूं: धोनी ने मांजरेकर से कहा था

MS Dhoni to Sanjay Manjrekar: पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने संजय मांजरेकर से अपनी रिटायरमेंट प्लान बताते हुए कहा था कि जब तक मैं टीम के सबसे तेज धावक को हरा रहा हूं मैं खेलने के लिए फिट हूं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 9, 2020 09:15 AM2020-08-09T09:15:26+5:302020-08-09T09:15:26+5:30

I will play till I am beating Team's fastest sprinter: MS Dhoni to Sanjay Manjrekar | जब तक मैं टीम के सबसे तेज धावक को हरा रहा हूं, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए फिट हूं: धोनी ने मांजरेकर से कहा था

धोनी ने 2017 में ही संजय मांजरेकर को बता दी थी अपने संन्यास की योजना (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली की शादी में ही धोनी ने संजय मांजरेकर को बता दिया अपना रिटायरमेंट प्लानधोनी ने कहा था, 'मैं जब तक टीम के सबसे तेज धावक को हरा रहूं, खेलने के लिए पर्याप्त फिट हूं'

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शनिवार को खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे कहा था कि वह खुद को तब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए फिट समझेंगे जब तक वह 'टीम के सबसे तेज दौड़ने वाले को हरा देते हैं।' 

चर्चित कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि उन्होंने दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य के बारे में 2017 में विराट कोहली की शादी के दौरान बातचीत की थी।

धोनी ने संजय मांजरेकर को बताया था अपना रिटायरमेंट प्लान

मांजरेकर ने कहा, 'विराट कोहली की शादी के दौरान, मुझे उनके साथ अकेले में बात करने का मौका मिला और उन्होंने कहा कि जब तर मैं टीम के सबसे तेज धावक को हरा रहा हूं, मैं खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट या उच्च स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त फिट समझूंगा।'

मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'तेंदुलकर, धोनी जैसे लोग, ये चैंपियन क्रिकेटर हैं। एक बार जब वह सार्वजनिक मंच पर होते हैं, आप धोनी को कभी भी सार्वजनिक मंच पर मैदान की तरह नहीं देखेंगे, थोड़ा अनफिट या दौड़ने में या रन लेने में असमर्थ...।" 

धोनी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपना आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

मांजरेकर ने कहा, धोनी आईपीएल में छोड़ेंगे छाप 

मांजरेकर ने साथ ही जोर देकर कहा कि धोनी आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और केवल चार-पांच अच्छे गेंदबाजों की मौजूदगी इस स्टार बल्लेबाज को परेशान करने के लिए पर्याप्त नहीं है। 

धोनी ने रांची में पहले ही प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वह इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे, जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा।

मांजरेकर ने कहा, 'वह बहुत अच्छे होने वाले हैं और यही वजह है कि वह आईपीएल में इतने सफल और निरंतर हैं क्योंकि एक बल्लेबाज के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट के उलट वह जानते हैं कि केवल चार-पांच गेंदबाजों से निपटना है।'

धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी कप्तानी में तीन खिताब जिताएं और अब तक 190 मैचों में 4432 रन बनाए हैं।

Open in app