राशिद खान ने किया विवाह की योजना का खुलासा, कहा, 'अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के बाद करूंगा शादी'

Rashid Khan: स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपनी शादी की योजना के बारे में बताते हुए कहा है कि वह अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने पर सगाई और शादी करेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 12, 2020 4:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देमैं सगाई और शादी अफगानिस्तान के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर करूंगा: राशिद खानराशिद खान ने 2015 में किया था अफगानिस्तान के लिए डेब्यू, झटक चुके हैं 296 टी20 विकेट

अफगानिस्तान के राशिद खान वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक हैं। खासतौर पर सीमित ओवरों में वह काफी घातक गेंदबाज हैं और महज 21 साल की उम्र में टी20 में 296 विकेट ले चुके है और साथ ही अपने देश की कप्तानी भी कर चुके हैं। पिछले साल अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही वह टेस्ट सीरीज जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने थे। हालांकि बोर्ड ने दिसंबर में असगर अफगान को सभी फॉर्मेट में कप्तान बनाने का फैसला किया था।

राशिद दुनिया भर की टी20 लीगों में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। वह आईपीएल के अलावा बिग बैश लीग, मजांसी सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग जैसे टूर्नामेंट में नजर आ चुके हैं।

राशिद खान ने किया अपनी शादी की योजना का खुलासा

युवा क्रिकेटर होने के साथ ही राशिद खान अफगानिस्तान में शादी के लिए सबसे योग्य लड़कों में से एक हैं। हाल ही में राशिद खान ने शादी को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि वह कब शादी करेंगे। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद ने आजादी रेडियो से कहा, 'मैं सगाई और शादी अफगानिस्तान के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर करूंगा।'

राशिद ने 2015 में किया था अफगानिस्तान के लिए डेब्यू

2015 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले राशिद, 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे। गुलबदीन नैब की टीम से नौ देशों के टूर्नामेंट कुछ उलटफेर की उम्मीद थी लेकिन वह लीग चरण के बाद आखिरी पायदान पर रही थी।

पूरे वर्ल्ड कप के दौरान लिए गए विवादास्पद फैसलों की वजह से गुलबदीन नैब को बर्खास्तक कर दिया गया था। अफगानिस्तान 50 ओवर वर्ल्ड कप में जीत का खाता खोलने में नाकाम रहे लेकिन उसके आगामी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

राशिद खान इस साल मार्च से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। वह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जोकि भारत में हुई थी, के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं। उनका उस सीरीज के एक हफ्ते बाद ही भारत आकर आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलना था, लेकिन ये टी20 लीग वर्तमान में निलंबित है। आईपीएल 2020 जब भी खेला जाएगा, उसमें राशिद का सनराइजर्स के लिए खेलना तय है।

टॅग्स :राशिद खानअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या