एबी डिविलियर्स का चौंकाने वाला बयान, 'अगर धोनी खेल रहे होंगे तो 2023 वर्ल्ड कप में करूंगा वापसी'

AB de Villiers: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके स्टार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि वह 2023 वर्ल्ड कप में वापसी करेंगे, लेकिन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 18, 2019 3:55 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीकी लेजेंड क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है 2019 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे और साथ ही उन्होंने फिटनेस के साथ साथ देन पर 2023 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया। 

गौरव कपूर के साथ यूट्यूब शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में बातचीत में डिविलियर्स ने अपने क्रिकेट करियर, कोहली के साथ संबंधों समेत कई मुद्दों पर बात की। 

क्या 2023 वर्ल्ड कप खेलेंगे डिविलयर्स, खुद दिया जवाब

गौरव द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्या वह 2023 वर्ल्ड कप में खेलने की कल्पना करते हैं? इस पर डिविलियर्स ने ठहाका लगाते हुए कहा कि हां वह खेलेंगे अगर एमएस धोनी भी होंगे तो।

एबी हंसते हुए कहा, 'मैं कितने साल का होऊंगा (2023 में)? 39! मैं वापसी करूंगा अगर एमएस (धोनी) तब भी खेल रहे होंगे। अगर मैं तब भी फिट रहा, तो किसे पता हां? मैं 2019 का वर्ल्ड कप खेलना चाहता था लेकिन मैं रिटायर हो गया, तो ये बहुत संवेदनशील स्थिति थी। मेरे करियर के पिछले 3 सालों के दौरान, मुझे एक ऐसे व्यक्ति का तमगा दे दिया गया था, जो ये तय कर रहा था कि उसे कब खेलना है और कब नहीं।'

इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, 'मेरे देश में मेरी काफी आलोचना हुई, मेरे रिटायरमेंट में इसकी भी भूमिका रही। और मेरे लिए तब जाकर ये कहना मुश्किल था: सुनिए, लेकिन मैं अब भी वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं। फिर से चीजों (मैच खेलने या न खेलने) का फैसला करना। और ऐसा करना पूरी तरह से अभिमान भरा था।'  

एबी ने बताया, क्यों लिया अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

अपने लंबे क्रिकेट करियर के 2018 में अचानक अंत को लेकर इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि इसके लिए कई वजहें थीं, जिनमें इंटरनेशनल क्रिकेट के थकाऊ कार्यक्रम और उनके परिवार ने बड़ी भूमिका निभाई।

एबी ने कहा, 'मैं हमेशा टीम के लिए खेला हूं। ये कभी मेरे लिए नहीं रहा है। लेकिन मैंने खुद को एक ऐसी स्थिति में पाया जहां मुझे एक फैसला करना था, जो ऐसा लग रहा था कि मैं खुद के बारे में सोच रहा हूं। कई कारण थे, जिसकी वजह से मुझे आगे बढ़ना पड़ा। कई चीजें थीं जिसने भूमिका निभाई। परिवार की निश्चित तौर पर में इसमें बड़ी भूमिका थी। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के पूरे कार्यक्रम से थक गया था। ये बहुत व्यस्त था, बहुत तनावपूर्ण। दिमागी खेल, एक इंसान और एक खिलाड़ी के तौर पर जो संदेह हमेशा आपके दिमाग में होते हैं, ये आपको नीचे गिराते हैं। और लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान होने का भी आप पर असर पड़ता है।'

विराट कोहली की इस खास खूबी के फैन हैं एबी डिविलियर्स

आईपीएल टीम आरसीबी में विराट कोहली के साथ लंबे समय से खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने कहा कि भारत में करोड़ों लोगों के आकर्षण का केंद्र होने के बावजूद कोहली जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों का लुत्फ उठाते हैं और वह भारतीय कप्तान की इस खूबी से प्रभावित हैं। डिविलियर्स ने ये भी कहा कि कोहली को लोगों को गिफ्ट देने की आदत है, जिसके बाद उन्हें अपनी पसंदीदा चीज के बारे में बताने से भी डर लगता है।

डिविलियर्स ने कहा, 'जब मैं ये अहसास करता हूं, उनके जैसा इंसान, जो भारत में काफी बड़ा है, लेकिन मैं देखता हूं कि वह जिंदगी में छोटी चीजों का लुत्फ उठाके हैं जो कि महत्वपूर्ण है। और वे दूसरे लोगों के लिए समय निकाल लेते हैं, जो कि उनके लिए काफी मुश्किल है। अब मैं उनसे कुछ भी कहने से डरता हूं। क्योंकि अगर मैं कहूं, ओह, मुझे तुम्हारे जूते पसंद हैं, तो अगले मिनट वह मेरे लिए उन जूतों का इंतजाम कर देंगे। मैंने किसी दिन उनसे कहा कि मुझे कॉफी पसंद है। अब मुझे उनके द्वारा एमेजॉन पर ऑर्डर की गई एस्प्रेसो कॉफी मशीन मिल रही है। इसकी डिलिवरी कल हो रही है।' 

डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट में 8765 रन और 228 वनडे में 9577 रन बनाने के बाद मई 2018 में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद से वह आईपीएल समेत दुनिया भर की कई टी20 लीगों में खेलते नजर आ चुके हैं। 

टॅग्स :एबी डिविलियर्सएमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या