World Cup: टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक को दिया निर्देश, बताया किस नंबर पर करनी है बल्लेबाजी

दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन विश्व कप में उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर शुरू से ही स्पष्ट रहा है>

By भाषा | Updated: July 5, 2019 23:47 IST2019-07-05T23:46:55+5:302019-07-05T23:47:12+5:30

I will bat No. 7, says Dinesh Karthik says his batting position is clear | World Cup: टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक को दिया निर्देश, बताया किस नंबर पर करनी है बल्लेबाजी

World Cup: टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक को दिया निर्देश, बताया किस नंबर पर करनी है बल्लेबाजी

Highlightsकार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में केदार जाधव की जगह खेला था।2004 में डेब्यू के बाद कार्तिक का यह उनका पहला वर्ल्ड कप मैच था। 

लीड्स, पांच जुलाई। दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन विश्व कप में उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर शुरू से ही स्पष्ट रहा है और उसे सातवें नंबर पर खेलने के लिये कहा गया है । कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में केदार जाधव की जगह खेला। 2004 में डेब्यू के बाद कार्तिक का यह उनका पहला वर्ल्ड कप मैच था। 

अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरी भूमिका को लेकर तस्वीर साफ रही है। मुझे नंबर सात के अनुरूप बल्लेबाजी करनी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी करने पर मेरा काम रनगति बढाना है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मैं कहां बल्लेबाजी करूंगा। हालात की समीक्षा करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।’’

कार्तिक ने खुशी जताई कि उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मौके का इंतजार कर रहा था। रन की भूख थी। बांग्लादेश के खिलाफ अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सका, लेकिन मुझे यकीन है कि आने वाले मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की ताकत लक्ष्य का पीछा करना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय से लक्ष्य का पीछा बखूबी करते आये हैं। दूसरी टीमें शायद इसलिये ऐसा नहीं कर पाती क्योंकि वे स्कोरबोर्ड के दबाव में आ जाती है।’’

Open in app