रवींद्र जडेजा का अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बयान, 'ये पुरस्कार हमेशा देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करने को करेगा प्रेरित'

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि अर्जुन पुरस्कार उन्हें देश के लिए हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा

By भाषा | Published: August 30, 2019 02:53 PM2019-08-30T14:53:30+5:302019-08-30T14:53:30+5:30

I will always try to win matches for team and make country proud, says Ravindra Jadeja on Arjuna award | रवींद्र जडेजा का अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने पर बयान, 'ये पुरस्कार हमेशा देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करने को करेगा प्रेरित'

रवींद्र जडेजा को 2019 के अर्जुन पुरस्कार से किया गया सम्मानित

googleNewsNext

नई दिल्ली, 30 अगस्त: भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करने के लिये सरकार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें क्रिकेट के मैदान पर देश के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये प्रेरित करेगा।

जडेजा उन 19 खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें इस साल के अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया। जडेजा ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो संदेश में कहा, ‘‘पहले तो मैं भारत सरकार का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। मैं अन्य विजेताओं को भी बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने अपने अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है।’’

वह गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के मौके पर उपस्थित नहीं हो सके क्योंकि वह भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब भी भारत के लिए खेलता हूं, मेरा प्रयास हमेशा भारतीय टीम और अपने देश की प्रतिष्ठा में इजाफ करने का होगा। मैं हमेशा टीम के लिए मैच जीतने और देश को गौरवान्वित करने की कोशिश करूंगा।’’ 

Open in app