इरफान पठान से बेइंतहा प्यार करती थी ये पाकिस्तानी महिला, इस तरह मिला ऑटोग्राफ

ये महिला फैन लगातार इरफान का नाम लेकर पुकार रही थी। पठान ने उन्हें बुलाया और तस्वीरें भी खिंचवाकर ऑटो ग्राफ भी दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 25, 2020 11:17 AM

Open in App
ठळक मुद्देसाल 2006 में हुई थी इरफान पठान से मुलाकात।मैच के बाद इरफान पठान से मिलने की कर बैठीं जिद।

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपने समय के हॉट क्रिकेटर्स में शुमार रहे। उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए महिला फैंस बेताब रहती थीं। एक पाकिस्तानी महिला ने इरफान पठान के प्रति अपनी दीवानगी का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है, जिसके बाद उनके ट्वीट्स काफी वायरल हो रहे हैं।

इस महिला ने लिखा, "2006 के दौरान मैं इऱफान से बेइंतहा प्यार करती थी। उस दौरान अबुधाबी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। उस मैच के दौरान मैं भी स्टेडियम में मौजूद थी। जब मैच खत्म हुआ और प्रेजेंटेशन के बाद खिलाड़ी वापस लौटने लगे तो सिक्योरिटी ने गेट खोल दिया जिससे कोई भी मैदान के अंदर आ-जा सकता था। उस समय सिक्योरिटी को लेकर उतनी पाबंदी नहीं लगाई गई थी।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं मैदान के अंदर गई और लोगों से 'इरफान-इरफान' कहकर उनसे मिलवाने के लिए कहने लगी, लोगों ने मेरी बातों को ध्यान नहीं किया। तब हारकर मैं भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ गई और चिल्लाकर पठान-पठान कहने लगी। भारतीय ड्रेसिंग रूम में सभी लोग हंस रहे थे, 2-3 बार जोर लगाकर चिल्लाने के बाद इरफान बाहर आए और वो मुझसे मिले। मैं उन्हें देखकर वहीं फ्रीज हो गई। उन्होंने कोई लोगों को ऑटोग्रॉफ दिए। उन्होंने मुझे बुलाया और मेरे साथ तस्वीर भी खिंचवाई और ऑटोग्रॉफ दिया।"

इरफान पठान ने 29 टेस्ट में 100 शिकार किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 रहा  और पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भुला सके। बात अगर 120 वनडे मैचों की करें, तो इसमें इरफान ने 173 विकेट झटके। 24 टी20 मैचों में इस गेंदबाज ने 28 शिकार किए। बात अगर बल्ले से प्रदर्शन की करें, तो इरफान पठान ने टेस्ट में 1105, वनडे में 1544 और टी20 में 172 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 टेस्ट शतक और कुल 11 अर्धशतक जड़े। वहीं 103 आईपीएल मैचों में पठान 1139 रन, जबकि 80 शिकार कर चुके हैं।

टॅग्स :इरफान पठानभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तानभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या