IND vs NZ: सौरव गांगुली ने रखा न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए लक्ष्य, बताया चाहते हैं कौन सी सीरीज जीते भारत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2020 4:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देगांगुली ने कहा कि वह टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतते देखना चाहते हैंभारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर अब तक दो ही टेस्ट सीरीज जीत पाई है

टीम इंडिया अभी पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर पर है। भारत ने पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीता था। टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड पर जोरदार जीत हासिल करने पर होंगी।

हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के इस दौरे के लिए एक लक्ष्य तय किया है। गांगुली चाहते हैं कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर लौटे।  

मैं चाहता हूं न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया जीते टेस्ट सीरीज: गांगुली

गांगुली ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अवसर बढ़िया हैं, पिछली बार जब हमने न्यूजीलैंड का दौरा किया था तो वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी। मैं चाहता हूं कि वे टेस्ट सीरीज जीतें...हर सीरीज उतनी ही महत्वपूर्ण है लेकिन टेस्ट सीरीज जीतना कुछ खास है। ये बहुत अच्छी टीम है और वे बहुत अच्छी फॉर्म में हैं।'

गांगुली ने कहा, अगर आप मैदान पर क्रिकेट में अच्छा करना चाहते हैं तो आपको मैदान के बाहर की प्रशासनिक चीजों को सुलझाना चाहिए। हम विराट कोहली को आजादी देते हैं, उनसे किसी भी तरह का दबाव न लेने को कहा है। साथ ही मैंने उनसे खिलाड़ियों की निरंतरता पर नजर रखने को कहा है।'

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद दौरे के आखिर में दो टेस्ट मैचों की सीरीजी खेलनी है। भारत के लिए न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतना आसान नहीं होगा। उसने न्यूजीलैंड की धरती पर अब तक खेली नौ टेस्ट सीरीज में से केवल दो सीरीज (1967-68, 2008-09) ही जीती है, जबकि बाकी सात सीरीज में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है।

टॅग्स :सौरव गांगुलीभारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या