25 गेंदों पर 87 रन की तूफानी IPL पारी पर रैना ने अश्विन से खोला राज, 'सहवाग का शतक देखने के बाद किया था कमाल'

Suresh Raina 25-ball 87: सुरेश रैना ने 2014 आईपीएल में खेली गई अपनी 25 गेंदों की 87 रन की तूफानी पारी के बारे में कहा है कि उन्होंने वो कमाल सहवाग की पारी को देखकर किया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 25, 2020 10:27 AM

Open in App
ठळक मुद्देरैना ने 2014 आईपीएल में पंजाब के खिलाफ चेन्नई के लिए 25 गेंदों में 87 रन की पारी खेली थीरैना की तूफानी पारी से पहले उस मैच में सहवाग ने पंजाब के लिए 58 गेंंदों में ठोके थे 122 रन

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दो पूर्व साथी खिलाड़ियों सुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन ने 2014 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली गई रैना की धमाकेदार पारी को याद किया। 

कोरोना वायरस की वजह से जब कोई क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है तो पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी सोशल मीडिया में सक्रिय रहकर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं।

अश्विन ने रैना से पूछा आईपीएल में खेली गई 25 गेंदों की 87 रन की तूफानी पारी का राज

अश्विन और रैना हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की। अश्विन ने एंकर की भूमिका निभाते हुए रैना से 2014 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेली गई उनकी 25 गेंदों की 87 रन की तूफानी पारी के बारे में पूछा, जिसमें रैना की टीम सीएसके हार गई थी।

अश्विन ने रैना से कहा, आपको किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुंबई में वीडियो गेम जैसा मैच याद है? हम उस मैच में 230 रन के आसपास के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। आपने पहले कुछ ओवरों में हर गेंद पर चौके या छक्के जड़े थे।

रैना ने उस तूफानी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े थे और 348 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रैना ने चेन्नई को रेस में बनाए रखा था, लेकिन उनके रन आउट होने से चेन्नई मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मैन ऑफ मैच सहवाग को उस मैच में जोरदार शतक ठोकने के लिए मैन ऑफ मैच घोषित किया गया था। सहवाग ने चेन्नई के गेंदबाजों आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और अश्विन की जमकर खबर लेते हुए 58 गेंदों में 122 रन ठोक डाले थे और अपनी तूफानी पारी में 12 चौके और 8 छक्के जड़े थे।

रैना ने कहा, 'सहवाग से मिली थी तूफानी पारी खेलने की प्रेरणा'

अपनी 25 गेंदों में 87 रन की पारी के बारे में रैना ने कहा, 'मेरे ख्याल से जब मैंने देखा कि वीरू भाई मार रहे हैं तो मैंने सोचा कि विकेट बैटिंग के लिए निश्चित तौर पर अच्छा है। किंग्स इलेवन की बैटिंग के बाद जब हम ड्रेसिंग रूम वापस जा रहे थे, तो मैं खुद को शांत रहने को कह रहा था।'

रैना ने कहा, 'मैं उस मैच में अलग ही जोन में था क्योंकि मैंने देखा था कि वीरू भाई हर ऐंगल से शॉट लगा रहे थे। स्लिप से, पॉइंट से कवर्स से। उन्हें सीधे बल्ले से खेलता देख मैंने खुद से कहा था कि मैं भी यही करूंगा।'

रैना ने कहा, 'शांत होने से मुझे उस लक्ष्य को हासिल करने का यकीन दिलाया। मुझे और एमएस को यकीन था कि हम वह कर सकते हैं। मैं बहुत खुश था जब हर गेंद बल्ले के बीचों बीच लग रही थी।'

आईपीएल के उस क्वॉलिफायर में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे। इसके जवाब में रैना की 25 गेंदों में 87 रन की पारी के बावजूद धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 202 रन ही बना सकी थी और मैच 24 रन से हारते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। 

टॅग्स :सुरेश रैनारविचंद्रन अश्विनवीरेंद्र सहवागइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या