Coronavirus को लेकर छलका इंग्लैंड के स्पिनर का दर्द, कहा, 'शायद फिर कभी ना खेल पाऊं क्रिकेट'

Gareth Batty: सरे के दिग्गज क्रिकेटर गैरेथ बैटी ने कोरोना वायरस की वजह से काउंटी चैंपियनशिप पर मंडराते खतरे के बीच कहा है कि वह शायद फिर कभी क्रिकेट न खेलें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 19, 2020 1:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देबैटी ने 261 प्रथम श्रेणी मैच और 271 लिस्ट ए मैच और 171 टी20 मैच खेले हैंबैटी ने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट, 10 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व और सरे के दिग्गज स्पिनर गैरेथ बैटी (Gareth Batty) ने कहा है कि उनको डर है कि इससे उनका क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा। इस वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए काउंटी सीजन को या तो रद्द या फिर स्थगित कर दिया जाएगा। 

प्रोफेशनल क्रिकेट में 23 साल बिता चुके 42 वर्षीय बैटी ने पिछले साल अक्टूबर में सरे के साथ 12 महीने का करार किया था। कोरोना की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा सभी मनोरंजक क्रिकेट को स्थगित किए जाने से इस ऑफ स्पिनर को लगता है कि उन्होंने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेल लिया है। 

'मैं शायद फिर कभी क्रिकेट ना खेल पाऊं' 

बैटी ने talkSport2 से कहा, 'मैं शायद फिर कभी क्रिकेट ना खेलूं। मैं पूरी तरह ईमानदार हूं, मैं कहीं नहीं हूं, मुझे नहीं पता कि क्या करना है।' 

गैरेथ बैटी ने कहा, 'ये बहुत मुश्किल समय है, वहां मौजूद हर किसी के लिए, निश्चित तौर पर प्रोफेशनल खिलाड़ियों के लिए। हम एक विशेष स्थिति में हैं, आपका शरीर ही आपकी करेंसी है, और अगर आप सही चीजें नहीं करते हैं और उसमें सही चीजें नहीं रखते हैं, आपको ऐसा लगता है कि आप कुछ मिस कर रहे हैं।'

बैटी ने अब तक 261 प्रथम श्रेणी मैच और 271 लिस्ट ए मैच और 171 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में 1074 विकेट लिए हैं और 10396 रन बनाए हैं। बैटी ने 2002 से 2009 के बीच इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट, 10 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला।

उन्होंने कहा, 'ज्यादातर समय खिलाड़ी इसके लिए कुछ कर सकता है। वे ज्यादा प्रैक्टिस कर सकते हैं या फिट हो सकते हैं। आपका करियर आपके हाथों में हैं। लेकिन इस वक्त ऐसा हीं है, इससे आपसे ले लिया गया है।'

बैटी का मानना है कि ईसीबी का फैसला स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लिया गया है। ईसीबी 12 अप्रैल से शुरू होने वाले काउंटी सीजन को बचाने के लिए लगातार चर्चा कर रहा है, लेकिन कोई भी अंतिम फैसला कोरोना वायरस की स्थिति को देखकर ही किया जाएगा। यूनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस से 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या