गेंद से छेड़छाड़ मामले में झूठ बोलने पर बैनक्राफ्ट ने मांगी माफी, बोले- मुझे माफ कीजिए

कैमरन बैनक्राफ्ट ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए माफी मांगते हुए कहा कि मैंने झूठ बोला... मुझे माफ कीजिए।

By भाषा | Updated: March 29, 2018 17:24 IST2018-03-29T17:24:50+5:302018-03-29T17:24:50+5:30

I lied about the sandpaper, Will regret my actions for the rest of my life, says Cameron Bancroft | गेंद से छेड़छाड़ मामले में झूठ बोलने पर बैनक्राफ्ट ने मांगी माफी, बोले- मुझे माफ कीजिए

I lied about the sandpaper, Will regret my actions for the rest of my life, says Cameron Bancroft

पर्थ, 29 मार्च। ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित खिलाड़ी कैमरन बैनक्राफ्ट ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए माफी मांगते हुए कहा कि मैंने झूठ बोला... मुझे माफ कीजिए। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान कैमरे में सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ करते हुए कैद हुए बैनक्राफ्ट ने कहा कि वह खुद से काफी निराश हैं।

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि मुझे माफ कर दीजिये। मैं बहुत निराश हूं और मुझे अपनी गलती का पछतावा है। यह ऐसी चीज है जिसका मुझे अपनी पूरी जिंदगी पछतावा रहेगा।

बैनक्राफ्ट को जहां नौ महीने के लिए तो वहीं स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड र्वानर को एक एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा इस पूरे प्रकरण की योजना बनाने के लिये उनकी कप्तानी भी छीन ली गई। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ क्षमा ही मांग सकता हूं। समाज के लिए योगदान के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा।

इस 25 वर्षीय ने शुरू में सैंडपेपर के इस्तेमाल की बात से इनकार किया था और उन्होंने इस प्रकरण के सामने आने के बाद झूठ बोलने के लिए माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि मैंने झूठ बोला। मैंने सैंडपेपर के बारे में झूठ बोला। मैं उस स्थिति में घबरा गया था और मैं इसके लिये माफी मांगता हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने ऑस्ट्रेलिया में हर किसी को शर्मसार किया।

इन प्रतिबंधित खिलाड़ियों को जोहानिसबर्ग में चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले स्वदेश भेज दिया गया और इस समय उन पर घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी रोक लगी हुई है। हालांकि उन्हें कम्यूनिटी क्रिकेट में100 घंटे कीस्वयं सेवा करने को कहा गया है।

बैनक्राफ्ट ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का हो रहा है कि मैंने टीम में अपना स्थान मुफ्त में गंवा दिया। लोग जानते हैं कि मैंने अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंचने के लिये काफी कड़ी मेहनत की है और मुफ्त में यह मौका गंवा दिया जो निराशजनक है।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी गेंद से छेड़छाड़ नहीं की थी। उन्होंने कहा कि मैंने पहले कभी भी गेंद से छेड़छाड़ नहीं की। बैनक्राफ्ट ने कहा कि वह वापसी के लिये कड़ी मेहनत करेंगे।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app