CoA की पूर्व सदस्य डायना एडुल्जी ने फारुख इंजीनियर पर निकाली भड़ास, कहा- मैंने भी खेले हैं टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच

एडुल्जी ने कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैंने भी 30 टेस्ट खेले हैं जो कम नहीं है। जबकि आपने कहा कि एडुल्जी ने कोई क्रिकेट नहीं खेला।’’

By भाषा | Published: December 05, 2019 10:15 AM

Open in App
ठळक मुद्देफारुख इंजीनियर और सीओए की पूर्व सदस्य डायना एडुल्जी के बीच बुधवार को सार्वजनिक तौर पर मतभेद हो गया।विवादों से घिरे रहने वाले इंजीनियर ने कहा था कि प्रशासकों की समिति समय की बर्बादी थी।

भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और सीओए की पूर्व सदस्य डायना एडुल्जी के बीच बुधवार को सार्वजनिक तौर पर मतभेद हो गया जब महिला टीम की पूर्व कप्तान ने क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों पर सवाल उठाने वाले इंजीनियर पर भड़ास निकाली। विवादों से घिरे रहने वाले इंजीनियर ने कहा कि प्रशासकों की समिति समय की बर्बादी थी।

दिलीप सरदेसाई स्मृति व्याख्यान में एडुल्जी ने कहा, ‘‘फारुख ने मौजूदा चयनकर्ताओं के बारे में बहुत कुछ कहा। उसमें उन्होंने मेरे बारे में भी कुछ टिप्पणी की। मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैंने भी 30 टेस्ट खेले हैं जो कम नहीं है। आपने कहा कि एडुल्जी ने कोई क्रिकेट नहीं खेला।’’

इससे पहले इंजीनियर ने कहा था, ‘‘मैंने कहा था कि सीओए समय की बर्बादी है और मैं सच कहा रहा हूं। सीओए के रहने से क्या फायदा हुआ और उन पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, जिसका बेहतर इस्तेमाल देश में जमीनी स्तर पर क्रिकेट की बेहतरी के लिए होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके (एडुल्जी) खिलाफ कुछ निजी नहीं था। मैंने चयनकर्ताओं के बारे में पहले भी कहा था और उस बयान की यही वजह है।’’ भारत के लिए 46 टेस्ट खेल चुके इंजीनियर ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्रतिभाशाली कहा लेकिन यह भी कहा कि उसकी तकनीक में खामी है।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमप्रशासकों की समिति

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या