IND vs AUS: टीम इंडिया को भारी पड़ा कोहली का ये गलत 'आकलन', विराट ने हार के बाद खुद खोला राज

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे वनडे में मिली हार के बाद बताया है कि उनका कौन सा आकलन गलत साबित हुआ

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 9, 2019 12:07 IST2019-03-09T12:03:58+5:302019-03-09T12:07:31+5:30

I got dew calculation wrong a little bit, says Virat Kohli after defeat vs Australia in 3rd ODI | IND vs AUS: टीम इंडिया को भारी पड़ा कोहली का ये गलत 'आकलन', विराट ने हार के बाद खुद खोला राज

विराट कोहली को भारी पड़ा ओस की उम्मीद में पहले गेंदबाजी का फैसला (AFP)

Highlightsभारत को रांची में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 32 रन से शिकस्त मिलीविराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 41वां शतक जड़ाकोहली ने ओस की उम्मीद में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था

टीम इंडिया को विराट कोहली के 41वें शतक के बावजूद शुक्रवार को रांची में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए उस्मान ख्वाजा (104) के पहले वनडे शतक और एरॉन फिंच (93) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 313 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम विराट कोहली (123) के शतक के बावजूद 48.2 ओवर में 281 रन पर सिमट गई।

इस हार के बाद कप्तान कोहली ने खुद के गलत समय पर आउट होने को निराशाजनक करार दिया। साथ ही कोहली ने ये भी बताया कि किस गलत आकलन ने टीम इंडिया की राहें मुश्किल की। इस सीरीज में पहली बार टॉस जीतने के बावजूद विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनका ये फैसला एक गलत आकलन की वजह से सही नहीं साबित हुआ, जिसके बारे में मैच के बाद उन्होंने खुद ही खुलासा किया।

कोहली ने खोला राज, कौन सा गलत आकलन पड़ा भारी

विराट ने मैच के बाद कहा, 'हम (मैच में) थे, खासतौर पर हमने जिस तरह से आखिरी 10 ओवर में वापसी की थी। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया खेल रहा था, लगा था कि हमें 350 प्लस का लक्ष्य मिलेगा। उन्होंने पहले 40 ओवरों में बहुत ही शानदार बैटिंग की। लेकिन मैक्सवेल के रन आउट के बाद आखिरी 10 ओवरों में हमने वापसी की।'

कोहली ने ओस को लेकर किए गए आकलन के गलत साबित होने पर कहा, 'हम अपने अवसरों को लेकर आशावादी थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमें बताया गया था कि 7-7.30 तक ओस पड़ेगी, लेकिन मैदान पर अब तक ओस की एक बूंद तक नहीं है। मेरा ये आकलन थोड़ा गलत रहा।'

विराट कोहली ने इस उम्मीद में कि दूसरी पारी में ओस पड़ेगी, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन उनका ये आकलन गलत साबित हुआ और शाम को बिल्कुल भी ओस नहीं पड़ी और दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल साबित हुआ।

कोहली ने कहा, 'फिर भी, हम उस लक्ष्य को हासिल करने को लेकर उत्सुक थे। विकेट बेहतर नहीं हो रही थी और इस पर बैटिंग करना आसान नहीं था। इसलिए हमें जो भी ढीली गेंदें मिली उस पर ही अधिकतर रन बनाने थे। मैंने पारी के ज्यादातर समय यही किया। लेकिन अंत में मैं जानता था कि, आपको खतरा लेते रहना होगा और एक और विकेट गिरते ही चीजें मुश्किल हो जाएंगी। एकदम यही हुआ।'  

95 गेदों में 123 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान ने कहा, 'अगर हमारे दो या तीन विकेट गिरे होते और हमें 13-14 ओवर में 100 रन चाहिए होते, तो ये हासिल किया जा सकता था। लेकिन पांच विकेट गिरने के बाद ये मुश्किल था। ऑस्ट्रेलियाई ये अच्छी तरह जानते थे और उन्होंने सही जगहों पर गेंदें फेंकने जारी रखी, इसके बाद मैं और विजय आउट हो गए और फिर वापसी नहीं हो पाई।'  

Open in app