Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली का बयान, 'मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अब वह पहले के मुकाबले ज्यादा शांत हो गए हैं और उन्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 2, 2018 05:16 PM2018-12-02T17:16:19+5:302018-12-02T17:16:19+5:30

I do not really find the need to prove anything to anyone, says Virat Kohli | Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली का बयान, 'मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं'

विराट कोहली ने कहा है कि वह अब पहले से ज्यादा शांत हो गए हैं

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने कहा है कि वह अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे से ज्यादा शांत हुए हो गए हैंकोहली ने कहा है कि उन्हें अब किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं हैकोहली ने कहा कि उन्हें अब खुद पर सबसे पहले से ज्यादा आत्मविश्वास है

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर ही सबकी निगाहें हैं और सबसे ज्यादा चर्चा उन्हीं की हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तुलना में ज्यादा शांत हो गए हैं और उन्हें अब खुद पर पहले से ज्यादा भरोसा है। 

अब तक 24 टेस्ट शतक जड़ चुके कोहली ने कहा कि उन्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है और वह मैदान पर अपना शत-प्रतिशत देना चाहते हैं।

कोहली ने सिडनी स्थिति मैक्वायरी स्पोर्ट्स रेडियो से कहा, 'आप हर सीरीज, हर दौरे और हर मैच से सीखते हैं।' उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से पिछले दौरे के मुकाबले अब मैं खुद के बारे में ज्यादा आत्मविश्वास से भरा हूं। मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की वजह नजर नहीं आती।'

30 वर्षीय कोहली ने कहा, 'ये टीम मुझसे क्या चाहती है और मैदान पर अपना 100 फीसदी देना है। ये सतत चलने वाली प्रक्रिया है, अब मैं जब किसी देश के दौरे पर जाता हूं तो मुझे कुछ भी अलग महसूस नहीं होता है। अब ये एक प्रक्रिया भर है।'

भारतीय टीम को एमएस धोनी की कप्तानी में 2014 में अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से शिकस्त मिली थी। भारत को सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में शिकस्त मिली थी और उसके बाद अगले दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे। 

हालांकि अब 6 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने का सबसे सुनहरा मौका होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर शामिल हैं।

Open in app