IPL 2021, SRH vs KKR : डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, ये खिलाड़ी करेंगे मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात

Hyderabad vs Kolkata, 3rd Match: एमए चिदंबरम स्टेडियम का विकेट आमतौर पर स्पिनर्स के लिए फायदेमंद रहा है। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम को यहां अधिक फायदा मिलता है।

By अमित कुमार | Published: April 11, 2021 7:07 PM

Open in App
ठळक मुद्देफैंस को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी।दोनों ही टीमों के बीच इससे पहले पिछले सीजन में खेला गया मुकाबला सुपरओवर तक पहुंचा था।इयोन मॉर्ग की कप्तानी में केकेआर इस सीजन खिताब अपने नाम करना चाहेगी।

SRH vs KKR, 3rd Match, Indian Premier League 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वॉर्नर ने ओस की वजह से पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। आंद्रे रसेल और डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी से फैंस को चौके-छक्कों की उम्मीद होगी। 

चेपक की धीमी पिच पर निगाहें 40 साल के हरभजन सिंह पर भी टिकी रहेगी जो अपने संभवत: आखिरी आईपीएल में अधिक से अधिक प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी से सनराइजर्स को मजबूती मिली है। वह कूल्हे की चोट के कारण पिछली बार केवल चार मैच खेल पाये थे। भुवनेश्वर ने भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में शानदार वापसी की थी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसीद कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद- डेडेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा (w), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा।

टॅग्स :आईपीएल 2021सनराइजर्स हैदराबादकोलकाता नाइट राइडर्सइयोन मोर्गनडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या