IPL 2018: ये है रास्ता, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस अब भी पहुंच सकते हैं प्लेऑफ में

चेन्नई 12 प्वाइंट के साथ सबसे ऊपर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के भी 12 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं।

By विनीत कुमार | Updated: May 2, 2018 17:32 IST2018-05-02T17:19:56+5:302018-05-02T17:32:58+5:30

how delhi daredevils and mumbai indians can qualify for playoff ipl 2018 | IPL 2018: ये है रास्ता, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस अब भी पहुंच सकते हैं प्लेऑफ में

Shreyas Iyer and Rohit Sharma

नई दिल्ली, 2 मई: आईपीएल-2018 की तस्वीर लगभग साफ होने लगी है और माना जाने लगा है कि जल्द ही दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगी। दोनों ही टीमें 8 मैचों में से 6 गंवा चुकी हैं और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। मुंबई 4 अंकों के साथ सातवें और दिल्ली इतनें ही अंकों के साथ आठवें पायदान पर है।

दिल्ली और मुंबई के पास विकल्प क्या?

दोनों ही टीमों को अभी 6-6 मैच खेलने हैं। ऐसे में दोनों टीमों को  अब अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे और साथ ही दूसरी टीमों के खराब प्रदर्शन का भी इंतजार करना होगा। आईपीएल-11 के राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलने होते हैं। (और पढ़ें- Pics: टीम इंडिया के इन दो दिग्गज क्रिकेटरों की बीवियाँ थीं क्लासमेट)

दिल्ली को अभी दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद से और एक-एक मैच रॉयल चैलेंजर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से खेलना है। इसमें एक मैच आज ही रॉयल्स के खिलाफ फिरोजशाह में खेला जाना है। वहीं, दूसरी और मुंबई को कोलकाता नाइट राइडर्स से दो और किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली से एक-एक मैच खेलना है।

जीत के बाद रन रेट भी होगा अहम

दोनों टीमें अगर अपने सभी मैच जीतती हैं तो भी प्लेऑफ की रेस के लिए रन रेट अहम साबित हो सकता है। दिलचस्प ये है कि इस रेस के दौरान दिल्ली और मुंबई को एक-एक मैच आपस में भी खेलना है। ऐसे में किसी एक की हार तय है। खासबात ये भी कि दिल्ली और मुंबई का ये मैच 20 मई को खेला जाना है, जो लीग मुकाबला का आखिरी दिन भी होगा। ऐसे में लीग राउंड तक रोमांच बने रहने की उम्मीद है। (और पढ़ें- CSK के इस खिलाड़ी की वजह से मैच देखने आती है ये मिस्ट्री गर्ल, धोनी के साथ भी आ चुकी है नजर)

आईपीएल में अभी ये है हाल

चेन्नई 12 प्वाइंट के साथ सबसे ऊपर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के भी 12 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। दोनों टीमों ने 8-8 मैच खेले हैं। इन्हें 6 मैच खेलने हैं और कम से कम तीन जीत इनकी जगह प्लेऑफ में पक्की कर देगी। किंग्स इलेवन के भी 7 मैचों से 10 अंक हैं और उसकी भी स्थिति मजबूत मानी जा रही है।

असली जंग केकेआर, बैंगलोर, राजस्थान और अगर दिल्ली-मुंबई फॉर्म में लौटे तो इनके बीच होगा। केकेआर के फिलहाल 8 मैचों से 8 अंक और रॉयल चैलेंजर्स के 8 मैचों से 6 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स के 7 मैचों से 6 अंक हैं। (और पढ़ें- RCB की जीत के बाद कोहली ने सबके सामने कहा कुछ ऐसा, शरमा गईं अनुष्का शर्मा)

Open in app