अब साउथ अफ्रीका को T20 खेलने के लिए पाकिस्तान ने किया आमंत्रित, श्रीलंका से भी मिले पॉजिटिव संकेत

पीसीबी अधिकारी ने कहा कि टी20 श्रृंखला के लिये उनकी टीम भेजने के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ बातचीत चल रही है।

By भाषा | Published: November 02, 2019 2:33 PM

Open in App

मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को अगले साल मार्च में पाकिस्तान में टी20 श्रृंखला में खेलने के मद्देनजर अपनी राष्ट्रीय टीम भेजने के लिये आमंत्रित किया है।

लाहौर में मीडिया से खान ने कहा कि उन्हें श्रीलंकाई बोर्ड से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं कि वह दिसंबर में रावलपिंडी और कराची में दो टेस्ट खेलने के लिये अपनी मजबूत टीम भेजगा। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई बोर्ड एक हफ्ते में दौरे की पुष्टि करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौटने का रास्ता उचित तरीके से खुल रहा है और इसमें कोई शक नहीं कि श्रीलंकाई टीम के हालिया दौरे में टी20 और वनडे श्रृंखला खेलने से उसे काफी मदद मिली है। ’’ पीसीबी अधिकारी ने कहा कि टी20 श्रृंखला के लिये उनकी टीम भेजने के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ बातचीत चल रही है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या