क्रिकेट मैदान पर इमरान से मुकाबला करने वाले कपिल देव ने दी बधाई, उनके बारे में कही ये बड़ी बात

इमरान खान की पार्टी को मिली इस सफलता के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बधाई दी।

By सुमित राय | Updated: July 27, 2018 15:39 IST2018-07-27T12:49:05+5:302018-07-27T15:39:27+5:30

Hope Imran Khan run Pakistan like his cricket team, says Kapil Dev | क्रिकेट मैदान पर इमरान से मुकाबला करने वाले कपिल देव ने दी बधाई, उनके बारे में कही ये बड़ी बात

क्रिकेट मैदान पर इमरान से मुकाबला करने वाले कपिल देव ने दी बधाई

नई दिल्ली, 27 जुलाई। पाकिस्तान के आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाद अपने देश के कप्तान बनने जा रहे हैं। इमरान खान की पार्टी को मिली इस सफलता के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बधाई दी और उम्मीद जताई कि इमरान क्रिकेट टीम की तरह अपने देश को भी अच्छे से संभालेंगे।

कपिल देव ने कहा कि इमरान के लिए मैं बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि जैसे उन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को संभाला था, देश को भी उसी तरह से संभालेंगे। कपिल ने कहा कि इमरान ने शुरुआत से अपनी सफलता के लिए कड़ी मेहनत की और लगातार कड़ी मेहनत करने की क्षमता के कारण ही वह आज राजनीतिक करियर की चोटी पर पहुंचे हैं।

कपिल ने कहा कि इमरान खान की जीत से भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लोगों के फायदा होगा। इमरान भारत आते रहे हैं और वो यहां के लोगों को खूब समझते हैं। उनकी इसी समझ की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आ सकता है।

कपिल देव ने कहा कि इमरान खान एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं और भारत-पाक क्रिकेट की अहमियत को बहुत अच्छे से समझते हैं। वह अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो क्रिकेट पर भी बातचीत होगी, जिसका निर्णय दोनों देशों की सरकार को करना है। उम्मीद है दोनों देशों के बीच रिश्ते मधुर होंगे और दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध भी शायद बहाल हो जाए।

पाकिस्तान चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी पीटीआई

बता दें कि संसदीय चुनावों के नतीजों और रुझानों के मुताबिक पीटीआई 104 सीटें जीत चुकी है, जबकि 14 अन्य पर आगे चल रही है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 58 सीटों पर जीत हासिल की है और चार सीटों पर आगे चल रही है। जबकि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 37 सीटें जीत ली हैं और छह सीटों पर आगे चल रही है।

किसी एक पार्टी को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए सीधे तौर पर निर्वाचित सीटों में से कम से कम 137 सीटों की जरूरत होगी। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को आम चुनावों में सीधे तौर पर चुना जाता है जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app