धोनी के भविष्य के सवाल पर बोले गांगुली, 'मुझे यकीन है माही ने कप्तान और चयनकर्ताओं से बात की होगी'

Sourav Ganguly, MS Dhoni: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के भविष्य के सवाल पर सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि धोनी ने कप्तान और कोच से बात की होगी

By भाषा | Updated: December 28, 2019 18:51 IST2019-12-28T18:51:01+5:302019-12-28T18:51:01+5:30

He's had communication with the captain and selectors: Sourav Ganguly on MS Dhoni’s future | धोनी के भविष्य के सवाल पर बोले गांगुली, 'मुझे यकीन है माही ने कप्तान और चयनकर्ताओं से बात की होगी'

गांगुली ने कहा कि भविष्य के मुद्दे पर धोनी ने कप्तान और कोच से की होगी बात

Highlightsगांगुली ने कहा कि ये धोनी को तय करना है कि वह खेलना चाहते हैं या नहींगांगुली ने कहा कि धोनी चैंपियन खिलाड़ी हैं और आपको हर दिन ऐसे खिलाड़ी नहीं मिलते

नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में भारतीय कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं से जरूर बात की होगी। धोनी वनडे विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है।

गांगुली ने इंडिया टुडे के ‘इंस्पिरेशन’ के ताजा एपिसोड में कहा,‘‘उन्होंने कप्तान से बात की है और मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं से भी बात की होगी। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात करने के लिये यह कोई मंच है।’’ उन्होंने दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा,‘‘ यह धोनी का फैसला होगा कि वह क्या करना चाहते हैं। मैंने उससे बात नहीं की है लेकिन वह चैम्पियन हैं। वह भारतीय क्रिकेट के चैम्पियन हैं।’’

गांगुली ने कहा, ‘‘आपको एमएस धोनी जल्दी नहीं मिलेगा। लेकिन यह उन्हें तय करना है कि वह खेलना चाहते हैं या नहीं। यह उनका फैसला होगा।’’

धोनी ने अपने भविष्य के बारे में बात करने से अभी तक इनकार किया है। मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के सवाल पर कहा था कि जनवरी 2020 के बाद यह सवाल पूछा जाये । हाल ही में भारत के आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने के सवाल पर गांगुली ने कहा कि वह विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को इस पर बात करने के लिये कहेंगे।

भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था जब धोनी की अगुवाई में टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी । गांगुली ने कहा,‘‘इस बारे में बात करनी होगी। मैं विराट और रवि से बात करूंगा।’’

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत की संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा,‘‘भारत जीत सकता है। मेरे पास कुछ सुझाव है लेकिन मैं सार्वजनिक रूप से उस पर बात नहीं करूंगा। भारत को पहले बल्लेबाजी करने पर कई बार दिक्कत आई है जिसमें सुधार करना होगा।’’ 

Open in app