पूर्व दिग्गज ने बताया SA में लगातार क्यों फ्लॉप हो रहे हैं हिटमैन रोहित, किया बड़ा खुलासा

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज केपलर वेसेल्स ने रोहित के रन नहीं बनाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

By सुमित राय | Updated: February 12, 2018 10:33 IST2018-02-12T10:28:39+5:302018-02-12T10:33:34+5:30

Here's why Rohit Sharma has struggled in South Africa, reveals former Proteas skipper | पूर्व दिग्गज ने बताया SA में लगातार क्यों फ्लॉप हो रहे हैं हिटमैन रोहित, किया बड़ा खुलासा

Here's why Rohit Sharma has struggled in South Africa, reveals former Proteas skipper

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए चौथे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फेल हुए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साउथ अफ्रीका दौरे पर गए रोहित लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज केपलर वेसेल्स ने रोहित के रन नहीं बनाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

केपलर वेसेल्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर फ्लॉप हो रहे हैं और आगे भी फ्लॉप होते रहेंगे। अपने इंटरव्यू में केपलर ने यह भी बताया कि रोहित इस दौरे पर क्यों फ्लॉप हो रहे हैं।

वेसल्स ने कहा कि रोहित शर्मा अपने फुटवर्क के कारण दक्षिण अफ्रीका में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। वह अपना फ्रंटफुट ऑफ साइड के बाहर ले जाते हैं और दक्षिण अफ्रीका में गेंद उछाल लेती है व सीम होती है। यही कारण है कि यहां उनकी औसत करीब 10 की है। वह हमेशा दक्षिण अफ्रीका में संघर्ष करेंगे क्योंकि उनकी तकनीक अलग है। (यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के लिए ये गेंदबाज फिर बना अबूझ पहेली, SA दौरे पर छठी बार किया आउट)

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की बैटिंग की तकनीक ऐसी है कि उनको भारत या फिर ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, वहां गेंद तेज नहीं होती। जबकि दक्षिण अफ्रीका में पिच अलग है। ऑस्ट्रेलिया में गेंद सिर्फ उछाल लेती है, लेकिन जब सीम और बाउंस दोनों हो तो इस तकनीक के साथ परेशानी होगी।

बता दें कि वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं। इस दौरे पर उनका उच्चतम स्कोर 47 रहा है, जो दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आया था। वहीं वनडे सीरीज में रोहित ने 4 मैचों में कुल 45 रन बना पाए हैं। साउथ अफ्रीका के इस दौरे पर रोहित की पारियों पर नजर डालें तो वह कुछ इस तरह है- 5, 0, 15, 20, 47, 10, 10 और 11 रहा है।

Open in app