मोहम्मद कैफ बोले- ग्रेग चैपल ने किया अपना नाम खराब, एक अच्छे कोच हो सकते थे

ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच थे। इस दौरान उनका कई खिलाड़ियों के साथ विवाद हुआ...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 27, 2020 08:55 PM2020-05-27T20:55:08+5:302020-05-27T20:55:08+5:30

‘He spoilt his name,’ Mohammad Kaif on why Greg Chappell wasn’t as respected as John Wright | मोहम्मद कैफ बोले- ग्रेग चैपल ने किया अपना नाम खराब, एक अच्छे कोच हो सकते थे

मोहम्मद कैफ बोले- ग्रेग चैपल ने किया अपना नाम खराब, एक अच्छे कोच हो सकते थे

googleNewsNext

क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पूर्व कोच ग्रेग चैपल को लेकर बड़ा बयान दिया है। कैफ के मुताबिक चैपल के पास मैन-मैनेजमेंट कौशल की कमी थी, जिसके चलते वह शानदार करियर के बावजूद भारतीय टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। 

बता दें कि ग्रेग चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच रहे। इस दौरान चैपल के साथ कई सीनियर खिलाड़ियों का अनबन रहा, जिसमें तत्कालीन कप्ता सौरभ गांगुली का भी नाम था।

द टाइम्स आफ इंडिया डॉट काम ने कैफ के हवाले से लिखा, "चैपल एक अच्छे बल्लेबाजी कोच बन सकते थे। लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम खराब कर लिया क्योंकि वह टीम को सही से संभाल नहीं पाए। वह भारतीय टीम की संस्कृति को नहीं समझ पाए। उनमें मैन-मैनेजमेंट कौशल का अभाव था और इसलिए वह एक अच्छे कोच साबित नहीं हो पाए।"

कैफ ने चैपल और उनके उत्तराधिकारी जॉन राइट के बीच अंतर बताते हुए कहा, "लोग जॉन राइट का सम्मान करते थे क्योंकि उनका खिलाड़ियों और कप्तान के साथ बेहतर सामंजस्य था।"

Open in app