ENG vs WI: इंग्लैंड की जोरदार जीत के बाद जो रूट ने की बेन स्टोक्स के अविश्वसनीय प्रदर्शन की तारीफ, बताया 'मिस्टर इनक्रेडिबल'

Joe Root, Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रन की जोरदार जीत के बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2020 11:04 AM

Open in App
ठळक मुद्देजो रूट ने वेस्टइंडीज पर जीत के बाद बेन स्टोक्स को बताया मिस्टर इनक्रेडिबलरूट ने इंग्लैंड पर जोरदार जीत में दोनों पारियों में बल्ले और गेंद से किया है दमदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने वेस्टइंडीज पर सोमवार को मिली 113 रन की शानदार जीत के बाद बेन स्टोस्स की जमकर तारीफ की। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 176 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 57 गेंदों में 78 रन ठोक डाले और वेस्टइंडीज के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। 

मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में रूट ने कहा, 'वह (स्टोक्स) मिस्टर इनक्रेडिबल (अविश्वसनीय) हैं। मैं मानता हूं, मुझे निश्चित तौर पर यकीन है कि मैं इस स्तर पर प्रदर्शन करता रह सकता हूं। उनके लिए वास्तव में कोई सीमा नहीं है।'

जो रूट ने जताई बेन स्टोक्स अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, रूट ने कहा, 'इस तरह का एक पूरा खेल है, और अपने तरकश में कई तीर, आपको बेहतर होते रहने की क्षमता देता है।'

रूट ने कहा, 'अगर वह परिस्थितियों को समझना जारी रखते हैं, जैसा वह करते रहे हैं, और जिस तरह अभी खेल रहे हैं वह आत्मविश्वास बरकरार रखते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि हम वैसा प्रदर्शन न देखें जो हमने इस हफ्ते किया है, और वास्तव में पिछले 12 महीनों से किया है।'

रूट ने स्टोक्स के प्रदर्शन को अविश्वसनीय करार दिया (File PIC)

रूट ने कहा, 'हमें स्टोक्स पर ज्यादा दबाव डालने से बचना होगा'

रूट ने कहा, 'मेरे ख्याल से हर कोई समझता है कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को देख रहे हैं जो अपने खेल के शबाब पर है, विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर, बार-बार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।'

इंग्लैंड के कप्तान ने आगे कहा, 'हमें उसका आनंद लेना होगा, हमें उनकी सराहना करनी होगी और यह समझना होगा कि, उनमें महान की उपस्थिति है औ और उन पर ज्यादा दबाव डालने से बचना होगा'

मैन ऑफ मैच बेन स्टोक्स ने अपने प्रदर्शन पर कहा उन्हें दोनों पारियों में अलग भूमिकाएं निभानी पड़ीं। स्टोक्स ने कहा, 'पिछली रात और ये सुबह, दोनों एकदम अलग भूमिकाएं, हमें खेल में आगे बढ़ने के लिए जिसकी जरूरत थी उसके लिहाज से।' 

स्टोक्स ने कहा, 'बहुत सा श्रेय गेंदबाजों-ब्रॉड, वोक्स, करर् न और बेस द्वारा कल फेंके गए स्पैल को भी जाता है। चर्चा होती है लेकिन जो को ही आखिरी फैसला लेना था मैं कब गेंदबाजी करूं। उन्होंने मुझे और जोस को ऊपरी क्रम में भेजकर सकारात्मक कोशिश की। स्कोरबोर्ड को देखते हुए और 300 गेंदों का सामना करने की बात अजीब थी (हंसते हुए)। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ऐसा देखूंगा।'

टॅग्स :जो रूटबेन स्टोक्सइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या